मुखपृष्ठ  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | डायरी | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 Home |  Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

You can search the entire site of HindiNest.com and also pages from the Web

Google
 

 

कीडे फ़तिंगे

इलाके के इकलौते अस्पताल का इकलौता डॉक्टर कौतुक मरीज देखने वाले हॉल में अपनी कुर्सी पर बैठा था और उसके आगे की मेज के पार वाली कुर्सियों पर उसके तीन लंगोटिया दोस्त बैठ कर गपियाए जा रहे थेजाहिर है तीनों धन धान्य और रौब दाब के मामले में असाधारण लोग थेइसलिये डॉक्टर के मुंह लगे थे

समय मरीज देखने का था, सो हॉल के बाहर कई कराहते - बिसूरते, हाल बेहाल लोग इंतजार में बैठे थेपर डॉक्टर एण्ड पार्टी को इसकी कोई परवाह नहीं थीपरवाह करने वाला था भी तो वह इस अस्पताल का मेहतर छोटन था, जो अपनी सीमा में बहुत तुच्छ थाअत: इलाज सम्बन्धी कोई उपक्रम इसके अधीन नहीं था

यारों की गप्पबाजी इस वक्त छोटन पर ही केन्द्रित थीकुछ देर पहले उसने इन्हें टोक देने की हिमाकत की थीबात तनिक बढक़र हुज्जत में बदल गई थीउसका पडौसी बेंगा मांझी कई दिनों से बद से बदतर हालत में घिरता जा रहा थाउसके उल्टी दस्त बन्द होने का नाम ही नहीं ले रहे थेउचित ध्यान के अभाव में सही दवा नहीं दिये जाने के कारण कई कष्ट उस पर आ टूटे थेछाती में दर्द तेज बुखार भी शुरु हो गया थाआज उसका तडपना बिलखना चरम पर पहुंच गया थाहालत देखी न गई तो छोटन बेजब्त हो उठा, ''आप कैसा डॉक्टर हैं? रोगी तडप - कराह मर रहा है और आप यहाँ मजलिस जमा रहे हैं''

डॉक्टर कौतुक इस दु:स्साहस पर एक दम उफन पडा, ''लग तो ऐसा रहा है कि तुम्हीं मर जाओगे इसके बदले मेंअगर वह तुम्हारा बाप लगता है तो उसे तुम शहर क्यों नहीं ले जाते? जाओ, ले जाओ यहाँ से अब हमसे कंट्रोल नहीं होगा बेहूदा, अनपढ, ज़ाहिल! मुझ पर हुक्म चला रहा है, अपनी औकात भूल गया है''

छोटन के लिये उसकी ऐसी गैरजिम्मेदाराना और अमानवीय हरकत आये दिन की बात थीउसने धिक्कारते हुए फिर पूछा, ''यही जवाब देना था तो क्या पहले फुर्सत नहीं निकाल सकते थे? छि: छि: आपसे अच्छा तो वह जुल्ली मियां कसाई है, जो दिन में भले ही गाय गोरू काटता है लेकिन शाम को गरीबों मजलूमों के लिये मुफ्त में हकीमी करता है''

डॉक्टर ने आंखें तरेरींछोटन बिना इसकी परवाह किये घृणा दिखा कर चल पडाइस दृश्य पर त्रिमूर्ति मित्रों जाटो सिंह, गंगा सिंह और बच्चू सिंह के नथुने एक साथ फडक़ उठेजाटो ने बत्तीसी रगडते हुए कहा, ''ससुरे इस डोम की यह मजालक्या डॉक्टर बहुत मन बढा दिये हो इसका! '' गाली सुनकर बरामदे में छोटन के पांव ठिठक गयेगंगा सिंह भी अपने भीतर का उबाल प्रकट कर बैठा, '' डॉक्टर यह हमारी तौहीन है कि वह तुम्हारे मुंह लग कर बात करेइसी वक्त उसका मुंह तोड देना चाहिये हमें'' बच्चू सिंह भी अपना तैश प्रकट करने लगा, '' बोलो तो आज ही इस मरदूद की झोंपडी में आग लगा कर पूरे परिवार को जला कर स्वाहा कर दें''

'' तुम लोग इसे नहीं जानते यार।'' डॉक्टर ने छोटन की ढठिता और अपनी लाचारी की समीक्षा की - '' यह डोमवा टिका कैसे है यहाँ? इसकी जो संकर नस्ल की पांच पांच खूबसूरत बेटियां हैं, इनमें दो को तो जानते ही हो, पहले ही भाग गईं। अब तीन बची हैं, मुखिया जी इन तीनों पर फिदा हैंएक एक को इसलिये ये समझ लो कि जब तक मुखिया बना रहेगा, यह नछत्तर अस्पताल की छाती पर कुण्डली मार कर बैठा रहेगा। इसकी बोली मुखिया के दम पर ही निकलती है।''

बरामदे में खडे छोटन के दिमाग में एक तीव्र सनसनी समा गईमुखिया जी महज इसलिये बदनाम किये जा रहे हैं कि वे अन्य बबुआनों की तरह घृणा और भेदभाव नहीं करते थे और छोटन की तत्पर सेवा भावना से प्रसन्न प्रभावित होकर उसके साथ उदारता से पेश आते हैंउसका जी चाह रहा था कि इस नृशंस, जलील और जल्लाद डॉक्टर की गर्दन दबा दे, मगर आपे से बाहर होना न उसका संस्कार था  न अख्तियारउसकी हैसियत और वजूद यही था कि वह बडी से बडी फ़जीहत सह सकता थाबद से बदतर जलालत झेल सकता था गंदी और सडी पची गाली पचा सकता था

छोटन खून का घूंट पी कर बढना ही चाहता था कि जाटो की लिजलिजी हसरत ने फिर उसके पांव रोक लिये और उसके शब्द कानों में गर्म शीशे की तरह घुस गये, ''अरे डॉक्टर, तो हम लोग क्यों मुंह देख रहे हैं? इतनी माकूल जगह है यह अस्पताल उसकी बीमार लडक़ियों को पटाकर इलाज करो यारइस बीमारी के तो हम लोग भी डॉक्टर हैं'' तनी हुई मुद्राओं का निहितार्थ एक दम करवट ले बैठा

'' पानी तो मुंह में बहुत दिनों से आ रहा हैलेकिन यह छोटना बहुत बडा घाघ है। फिर भी चलो एक पुरजोर कोशिश करके देखते हैं। थोडी रिस्क ही सही। अगले इतवार को तय रहा विश्वास है इसकी एक न एक लडक़ी को जरूर पटा लूंगा। मुर्गे और व्हिस्की का इंतजाम तुम लोग करना।''
''
अगर उसकी कोई बेटी न फंसी तो? ''
''
तो अपना लुक्खा सिंह है न! मुसहरी में डेरा डाल कर ताडी दारू का मुफ्त सदाब्रत बांटता है। यह जो बेंगा मांझी है न जो आज मरने वाला है, इसकी जोरू को लुक्खा ने पटा रखा है, उसके जरिये दो तीन चुनी हुई मुसहरनी आसानी से बहला फुसला कर लाई जा सकती हैं। ''

छोटन का दिल दहल गया था..अस्पताल की प्रकृतिजन्य दयालुता, कोमलता सहानुभूति और करुणा पर व्याभिचार एवं बेहयाई का इतना बडा ताण्डवअब उसमें आगे कुछ भी सुनने का धैर्य नहीं रह गया थाबेंगा मांझी की क्षण क्षण बिगडती हालत का कोई निराकरण ढूंढना उसका प्राथमिक दायित्व थायहां अब उसे रखने की कोई तुक नहीं थी

मुसहरी के तीन लोगों की मदद से उसे लेकर नवादा चल पडाकल ही उसकी घरवाली सूप और खचिये आदि बेच कर सौ रूपए लाई थी

नवादा अनुमण्डल के सदर अस्पताल की भी यों कोई भरोसेमन्द साख नहीं थीयहां के बहुतेरे लापरवाह कारनामे गांवों तक पहुंचते रहे थेपर दूसरा विकल्प भी भला अब क्या था? छोटन ने गौर किया कि यहां जितने डॉक्टर थे, वे अस्पताल के अपने कक्ष में बैठकर आने वाले मरीजों से बेहतर इलाज के लिये अपने प्राईवेट क्लीनिक में आने की ताकीद कर रहे थेयहां देखने के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही थीवार्ड की स्थिति तो गौहाल से भी बदतर थीगंदगी और दुर्गन्ध के अलावा यहां हर चीज नदारद थीगरीबी रेखा नहीं बल्कि गरीबी बिन्दु से भी नीचे रहने वाले बेउपाय लोग अपनी बीमारी को लिये फर्श पर गेनरा - गुदडी या पुआल बिछा कर अपने किसी परिजन की निगरानी में बदहवास पसरे हुए थेकौन कह सकता था कि यह अस्पताल है? इससे कई गुना बेहतर कब्रगाह या कत्लगाह होता है, जहां मृतकों या मारे जाने वाले लोगों के लिये भी इससे अच्छे इंतजाम होते हैं

बहरहाल बेंगा मांझी के लिये इसी नर्क में कहीं न कहीं उचित इलाज की उम्मीद करनी थी इस तरह कि सौ रूपये में ही मामला सलट जायेमगर छोटन को क्या पता कि जोंकों की इस नगरी में सौ रूपए तो सिर्फ सूंघने में ही निकल जाएंगेखून जांच और एक्सरे में ही पिचहत्तर रूपए पार हो गयेडॉक्टर की फीस और दवा के लिये पच्चीस रूपए कुछ भी नहीं थेइस सरकारी अस्पताल के चप्पे चप्पे में व्याप्त बेहयाई पर छोटन हैरान थामगर बेंगा मांझी शायद इतना बडा बेहया नहीं था कि दवा खरीदने के नाम पर छोटन को नंगा कर परीक्षा लेता बेचारा पहले ही चल बसा

छोटन की आत्मा एकदम चीत्कार उठी थी कि बेंगा को न कैंसर था, न एड्स, न टी बी - महज दस्त और बुखार से पीडित था, फिर भी दो दो अस्पताल से गुजर कर भी वह इलाज नहीं पा सकावह सिहर उठा था कि आज गरीबों के लिये इलाज किस कदर हास्यास्पद और मुश्किल हो गया हैकल इन्हें फोडे फ़ुन्सी, सर्दी खांसी और सरदर्द से भी मरना पड सकता हैमानो इनके लिये हर रोग ही कैंसर और एड्स बनने जा रहा है

अस्पताल के गेट पर ही अर्थियां बिक रही थींजैसे वे पहले ही चीख चीख कर यह बता रही हों कि जब इस अस्पताल में भीतर जा ही रहे हो तो हममें से किसी एक को पसन्द करते जाओशायद इस अस्पताल में आने वाले साठ प्रतिशत गरीब ग्रामीणों का यही हश्र थाहर स्तर और सज धज की अर्थियां यहां उपलब्ध थींछोटन ने बचे हुए पच्चीस रूपये से अर्थी खरीद लीक्या संयोग था कि वह अपने साथ तीन आदमी लेकर आया थामानो कंधा देने की पूरी तैयारी कर आया हो, नहीं तो उसे भाडे पर कुछ कंधे लेने पड ज़ाते

बेंगा की घरवाली जो इन दिनों लुक्खा सिंह द्वारा जबरन बनाई हुई रखैल थी, अब स्थायी तौर पर मुक्त हो गईलुक्खा को उसके एवज में बेंगा का खर्च भी प्रायोजित नहीं करना पडेग़ा रोज रोज अध्दा पौआ पिलाना पडता था...अंतिम में पता नहीं क्या मिला कर पिला दिया कि बेंगा को इसके बाद पीने की जरूरत ही नहीं पडी उपेक्षा की निरतंरता पहले ही उसकी नियति थी, अस्पताल ने इसे चरम पर पहुंचा दियाचलो अच्छा हुआ कि इसके मरने से कोई विधवा न हुई कोई अनाथ न हुआ

चारों ने अर्थी पर बेंगा का शव डाल दिया और  राम नाम सत्य है कहते हुए वे पैदल चल पडेज़बकि बेंगा ने जो जिन्दगी जी थी उससे राम नाम सत्य नहीं सर्वथा असत्य जान पडता थारास्ते में अजीब अजीब ख्याल छोटन के भीतर बनते और मिटते रहेइन्हीं में एक था अपने जैसे मजलूम चेहरों के लिये एक हमदर्द और रहमदिल डॉक्टर की तलाशउसने यह भी सोचा कि क्यों नहीं वह अपने नन्हका को पढा लिखा कर डॉक्टर बना देअगर वह ऐसा कर सका तो सिर्फ अपना ही नहीं पूरे जवार का उध्दार हो सकेगाअगले ही क्षण उसके होंठ खुद पर व्यंग्य से मुस्कुरा दियेखाने की खर्ची नहीं और डयोढी पर नाच!  जाति का डोम और बेटा डॉक्टर! जो भी सुनेगा हंसी से लोट पोट हो जायेगा छोटन ने झेंप कर इस विचार को झटक दिया कंधे पर अर्थी है और वह क्या अनाप शनाप सोचे जा रहा हैडॉक्टर कौतुक, उसके दोस्त, उनकी रची साजिश, बेंगा की घरवाली और लुक्खा सिंह उसे फिर याद आने लगे थे

गांव में लाश पहुंची तो किसी को कोई अचरज नहीं हुआ....कहीं कोई सुगबुगी या हलचल नहीं हुईजैसे किसी आदमी की नहीं कीडे - फ़तिंगे की मौत हुई थी, जिस पर गम, स्यापा, शोक, अफसोस करने की कोई परिपाटी नहींकितना अकेला था बेंगा कि आज उसकी मौत पर कोई रोने वाला नहींजो हल जोत रहे थे, जोतते रहे...जो कुंए पर लाठा चला रहे थे वे चलाते रहे जो खलिहान में दौनी कर रहे थे करते रहे मतलब किसी ने अपने धंधे को स्थगित करने की जरूरत नहीं समझी

आदमी आदमी में कितना फर्क होता है....चाहे वह राजतन्त्र हो या जनतन्त्रएक वह भी आदमी होता है जिसके मरने से सारा देश बन्द करा दिया जाता है, उसका अंतिम संस्कार देखने के लिये पूरे मुल्क को फुर्सत बहाल करा दी जाती है

छोटन अब समझ गया था कि सामाजिक न्याय के हंगामे में एक गरीब मामूली आदमी की जान का कोई मूल्य नहींवह तो मात्र एक कीट पतंगा है

जयनन्दन
 

 

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com