मुखपृष्ठ  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | डायरी | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 Home |  Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

You can search the entire site of HindiNest.com and also pages from the Web

Google
 

 

बसन्ती

बसन्ती को गरीबी विरासत में मिली थी बचपन में पिता का स्वर्गवास हो गयातीन बहनों की शादी का बोझ, तीन अशिक्षित मजदूर भाइयों पर पडाबेटों के सहयोग से मां ने तीन बेटियों का कन्यादान कियातीनों बेटे तथा दो बेटियाँ अलग अलग व्यवसाय के साथ दूर दूर दूसरे शहर में रहने लगेबसन्ती मां के ही शहर में रह गई क्योंकि पति वहीं रहता था

छ: साल में बसन्ती चार बच्चों की मां बन गईछोटी सी उम्र में पारिवारिक बोझ ने विवेक को पनपने ही नहीं दियामूढता अज्ञानता बसन्ती की गृहस्थी में टांग फैलाकर जम गईपति चतुराई में निपुण था अपने ठेले की कमाई अपने शराब पीने, लॉटरी खेलने तथा अपने ऊपर खर्च करता था पत्नी को सदा नौकरी में रखा ताकि घर गृहस्थी का खर्चा पत्नी अपनी कमाई से ही पूरा कर लेबसन्ती अनेकों घरों में काम करने जाती थी, इसीलिये साफ सुथरे कपडों में सज - धज कर जाती थीपति हीनभावना से ग्रसित था पत्नी कहीं सिरचढी न हो जाय, इसलिये आये दिन घर में उधम मचाता था अपने पति पद तथा पुरुषत्व की गरिमा बनाये रखने के लिये, पत्नी को यातना देता था बसन्ती के पैसे भी ले लेता था बसन्ती मजबूर होकर बिलख पडती थी क्योंकि अपना उल्लू सीधा करने के लिये वह पहले घर में उधम मचाता थाबच्चों को रुलाता था खाना अच्छा नहीं बना है इत्यादि बोल कर माहौल को दूषित करता थाफिर जबरदस्ती बसन्ती से चाभी छीनकर उसके पैसे निकाल लेता थाकभी पैसे नहीं मिलते थे तो बसन्ती की गाढी क़माई अथवा गरीबी के पसीने बहाकर कर बनाए गये या खरीदे गये जेवर को छीन कर ले जाताघण्टे भर में जब वापस आता तो शराब लेकर आता थाशराब घर में ही पीता क्योंकि जब बाहर पियेगा तब पूरी शराब संगी साथी ही पी जायेंगेस्वयं पीने की बारी ही नहीं आयेगी

बसन्ती रो रो कर जीती रहीपति लॉटरी खेलने में रम गया एक दो बार छोटे मोटे लॉटरी के इनाम जीतने के बाद हौसले बुलन्द हो गयेलाखों के इनाम पर नजर टिक गई रोज रोज का हारना कर्ज में बदल गया कर्ज वालों की संख्या बढने लगी सहनशीलता ने आक्रोश का रूप धारण कर लिया एक दिन कर्ज देने वालों ने आपस में निश्चय किया कि आज इससे अपना पैसा वसूलना हैक्योंकि रोज चकमा दे रहा है कि शीघ्र ही सारा कर्ज लौटा दूंगालॉटरी खरीदने के लिये पैसे हैं, उधार लौटाने के पैसे नहीं हैंउसका इस प्रकार ढारस दिलाना कि इस बार अवश्य जीतूंगा, निरर्थक हैचकमा दे रहा हैशुरु शुरु में हमने ही इसे उधार देकर लॉटरी खेलने में सहयोग दिया थाजीतने पर यह खर्च कर देता है और हारने पर उधार लेने के लिये गिडग़िडाने लगता हैउसकी नीयत ठीक नहीं वह हमारा पैसा डकारना चाह रहा हैउधार लौटाने की मीठी सांत्वना हमें चिढाने लगी हैआमना सामना होते ही उधार लेने वाला अकेला और उधार देने वालों की भीड कट्ठा हो गई तर्क उग्र हो गयासभी ने मिल कर उसकी
पिटाई कर दी

आज पुरुषत्व का वास्तविक पुरुषत्व से पाला पडा थाबुरी तरह मार खाने के पश्चात वह फटेहाल घर पहुंचाप््रतिदिन अपने पति द्वारा अपमानित व तिरस्कृत होते हुए भी पत्नी को पति का यह रूप सहन नहीं हुआ बहुत दु:खी हुईपति की आवभगत करने के पश्चात उधार देने वालों के समक्ष जाकर अपनी भाषा में जमकर खरा खोटा सुनाया जिसका आशय इस प्रकार था - यदि आप लोग उधार नहीं देते तो मेरा पति यह खेल खेलता ही नहींकिन्तु आप तो पैसा कमाने के लिये पहले नशा सिखाते हैंफिर घर - द्वार सब बन्धक रख लेते हैंइन्सान को हैवान बना देते हैं अच्छी खासी मेरी जिन्दगी चल रही थी किन्तु जबसे आप लोगों ने मेरे दरवाजे पर पांव रखा, मेरे घर का सुख चैन सब समाप्त हो गयाहम सक्षम थेहम दोनों कमाते थेबच्चों का अच्छी तरह से पालन पोषण कर रहे थेकिन्तु आप लोगों की छाया पडने के पश्चात हम गरीब बन गयेहम कंगाल हो गयेहमारा सभी कुछ गिरवी है मेरा पति मुझे डराने लगाखुशियां गुमनाम हो गईं रोग घर में डेरा डाल कर बैठा है सभी बच्चे कुपोषण के शिकार हो गये मेरी बद्दुआएं तुम्हें मरने के बाद भी सताएंगीअब भी समय है दूसरों को बरबाद करना छोड दोतुम्हारे कर्ज के नीचे सिर्फ कब्र है, कब्र और कुछ नहींजिस दिशा में तुम पहुंचे, वहाँ से प्रकाश चला गया। वहाँ रहने वाले नेत्र रहते हुए भी अंधे हो जाते हैंतुम्हारे कर्ज की तुम्हें एक दमडी भी नहीं मिलेगीतुमने जोर जबरदस्ती उधार दिया हैमेरी बद्दुआएं तुम्हें निगल जायेंगी

बडबडाती हुई बसन्ती घर पहुँची तो पता चला उसका पति घर पर नहीं है कोठियों पर काम के लिये जाने का समय हो चुका था इसलिये बसन्ती बच्चों को अपनी मां की जिम्मेदारी छोड कर स्वयं काम पर चली गईदेर रात तक पति लौट कर घर नहीं आया थाबीच वाले बच्चे को बुखार आ गया थाबच्चे को छोड क़र भी नहीं जा सकती थीइतनी रात को जायेगी कहाँ? इतना विश्वास था कि उधार देने वाले मार पिटाई करेंगे लेकिन जान से नहीं मारेंगेक्योंकि पैसा डूब जायेगा

सुबह होते ही बच्चों की दिनचर्या पूरा करने के पश्चात बसन्ती काम पर चली गई
दोपहर में बसन्ती घर पहुंची पति लापता थाचारों तरफ खोजबीन की सभी कोठियों में भी अपनी कहानी सुना डालीदस दिन अच्छे बुरे के कौतुहल में बीतेतभी डाकिया एक पत्र लाया पत्र में लिखा था कि, बसन्ती उधार वालों के भय से मैं दिल्ली आ गया हूँ। यहाँ कारखाने में काम मिल गया है पैसे भी अच्छे मिल रहे हैंमैं पैसा इकट्ठा कर रहा हूँ। आने पर लेता आऊंगा' पति का हाल चाल पाकर बसन्ती खुश हो गईसभी ने सांत्वना दी कि दिल्ली में कमाई अच्छी है। वहाँ पर वह सुधर जायेगा

बसन्ती की सबसे अच्छी मालकिन रमा श्रीवास्तव थींरमा श्रीवास्तव सामाजिक कार्य भी करती थींदिन रमा श्रीवास्तव ने बसन्ती की ओर से बसन्ती के पति को पत्र लिखा कि  यहाँ भी अच्छी कमाई कर सकते होयहीं आकर साथ साथ रहो मेरी कमाई से घर का खर्च निकल आयेगा और आपकी कमाई से धीरे धीरे कर्ज का भुगतान भी हो जायेगा। यहाँ बच्चे आपको याद कर रहे हैंआपकी अनुपस्थिति से उदास बच्चों के दिल पर बुरा प्रभाव पड रहा हैबच्चे आपके बारे में पूछते रहते हैं कि पापा कब आयेंगेसभी आपके पास आने के लिये तैयार बैठे हैंरोज ही प्रस्ताव रखते हैं कि मम्मी तुम भी पापा के पास चलोमहीनों बीत गयेउस पत्र का न तो जवाब आया और न ही उसके बारे में कोई खबर मिली

बसन्ती के पति को गये हुए छ: माह बीत चुके थेरमा श्रीवास्तव किसी काम से अकेले ही लखनऊ जा रही थींप्लेटफार्म पर सीढी क़े बगल में भीड लगी थीकोई यात्री लू लगने से अबी अभी मरा हैपुलिस आ गईरमा श्रीवास्तव कौतुहलवश वहाँ पहुंच गईपुलिस को मृतक की जेब से एक पत्र मिलारमा जी ने भी उस पत्र को पढा पुलिस ने उस पत्र को खुला रखा था कि शायद कोई यात्री पहचान सकेयह वही पत्र था जिसे रमा श्रीवास्तव ने लिखा थायह संयोग ही था कि पत्र में बसन्ती का पता नहीं लिखा था

रमा श्रीवास्तव सोचने लगी कि वह जो इस पति के वापस आने की प्रतीक्षा में सिन्दूर की लकीर माथे पर लगाये, टिकुली और रंग बिरंगे कपडों में सज धज कर रहती हैइस पति की अनुपस्थिति से चैन की सांस लेती हैइस पति के प्रति उलाहने भी अनेक हैं कि - मेरे जेवर बेच दिये, आये दिन हमको मारता था, अब मैं चैन से हूँ आदिपुन: रमा श्रीवास्तव दूसरे पहलू पर सोचने लगीं कि यदि इस घटना की सूचना बसन्ती को मिल जाये तब वह विधवा वेश में रहेगीविधवा कहलायेगीतब और समाज में जीना मुश्किल हो जायेगापुरुष के नाम का ही साया काफी होता है अकेली औरत कोबच्चे भी तो बिना बाप के कहलायेंगेमन ही मन काफी उधेडबुन करने के पश्चात रमा श्रीवास्तव ने अपना मुंह बन्द रखना
ही उचित समझाप्ुलिस ने मृतक को अपने संरक्षण में लेकर पंचनामा बना कर अंतिम संस्कार करवा दियारमा श्रीवास्तव ने वापस आकर इस दु:खद सूचना से बसन्ती को अनभिज्ञ ही रखा

हाँ दुखद घटना के तेरहवें दिन नदी के किनारे हवन और गरीबों को भोज रमा श्रीवास्तव ने करवायाइस हवन व भोज की सारी जिम्मेदारी बसन्ती को सौंप दीरमा जी मन ही मन हवन, दान और भोज इत्यादि को उस मृत व्यक्ति का नाम लेकर अर्पित करती गईंगरीबों का भोज रमा जी ने बसन्ती के हाथों ही करवाया

रमा श्रीवास्तव ने कितनी खुबसूरती से बसन्ती की खुशियाँ बचा लींरमा जी ने बसन्ती के समक्ष एक प्रश्न रखा कि, '' बसन्ती, छ: महीने और देख लोयदि तुम्हारा पति तब भी नहीं आता है तोतब हम तुम्हारी दूसरी शादी करवा देंगेऐसा पति ढूंढूंगी कि जो तुम्हारे बच्चों को संभाल सके

बसन्ती ने हंस कर सिर झुका लिया रमा जी को बसन्ती की स्वीकृति मिल गई

उर्मिला अस्थाना

Top    

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com