मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 

 Home | Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

 

रक्षाबन्धन पर विशेष
बडी बहन

सुदर्शन छोटा थादसवी कक्षा मेंपिता थे स्कूल मास्टर और मां अनपढ घर के अन्य सदस्यो में थी सुदर्शन की एक बडी बहन सुशीला और तीन छोटे भाईपरिवार का एकमात्र आधार था सरस्वती पूजायही एक ऊम्मीद थी जो इस निम्नमध्यवर्गीय घर को भविष्य में उबार सकती थीपरिवार का हर सदस्य इस बात को अच्छी तरह समझता थालेकिन सब जन इस बात को अपने दिल में समाये रखतेफिजूल चर्चा में किसकी रूचि नहीं थी

सुशीला ने कॉलेज के द्वितीय वर्ष में थी यह बात तब की है जब लडकियों का कॉलेज में दाखिला लेना कुछ मुश्किल तो था लेकिन कुछ लोग इसे अब विकास और सम्मान का दर्जा भी देने लगे थेपास-पडोसी कहते ''ंमास्टर साब ने बडा साहसपूर्ण कदम उठाया है जो सुशीला को कॉलेज में पढा रहे है'' लेकिन जिन्हे उस परिवार की आर्थिक हालात का अन्दाज था ऐसे सहयोगी और रिश्तेदारो को सुशीला का यह कदम रास नहीं आयावे कहते ''वो तो ठीक है भाई लेकिन सुशीला ने सुदर्शन के भविष्य का तो सोचना चाहियेमास्टर साब के पास इतने पैसे तो नहीं कि वे अपने दोनो बच्चों को पढा सके''

धीरे धीरे सुशीला इस बात से वाकिफ होने लगी पिताजी का तो कोई विरोध नहीं था बल्कि वे तो चाहते थे कि बेटी खूब पढे और नाम कमाएदिन बितते गयेसुदर्शन और सुशीला की पढार् अच्छी चल रही थीइसी बीच सुशीला को कॉलेज से लौटने में कुछ देरी होने लगीपहले तो मां ने बात को टाल दिया लेकिन आसपास के लोग क्या कभी ऐसे अवसर छोडते हैं? दकियानूसी समाज के ढांचे में चर्चा होने में देर नहीं लगती बात का बतंगड भी बन जाता हैतब मां ने एक दिन सुशीला से पूछ ही लिया ''सुशीला मै देख रही हूॅ इन कुछ दिनोसे तुझे घर लौटने में देर हो जाती हैबात क्या है'' ''बस यूँ ही मा कॉलेज में पढाई कुछ ज्यादा चल रही है'' सुशीला ने जवाब दियाऐसे ही कुछ दिन और निकल गये ''आज सहेली के यहॉ पार्टी थी कल लाईब्ररी में पढाई कर रही थी'' ऐसे प्रत्युत्तर मिलने लगे

मां के साथ साथ पिताजी और सुदर्शन भी कुछ चिंतित जरूर थेअब सुशीला को डाँट भी पडने लगी उसकी कॉलेज की पढाई बन्द कर दिये जाने के आसार नजर आने लगेसुदर्शन का मन बडी बहन को दोषी मानने को तयार नहीं थाऔर वह निष्पाप बालक तो यह भी ठीक नहीं जानता था कि उसकी इतनी अच्छी बहन को क्यों भलाबुरा कहा जा रहा है सो उसने बात की गहराई में जाकर पता लगने की ठान ली

चुपके चुपके एक दिन वह सुशीला के पीछे निकल पडाबहन कहॉ जाती है क्या करती है इसे अब वह जानकर ही दम लेनेवाला थाउसे आश्चर्य हुआ कि बहन कॉलेज का रास्ता छोड क़िसी और ही दिशा में जा रही थीकुछ देर बाद सुशीला ने एक बडी सी कोठी में प्रवेश कियाखिडकी से झॉककर सुदर्शन, बहन कहॉ जाती है और क्या करती है यह देखने लगाएक कमरे में दो छोटे बच्चों को सुशीला टयूशन देने लगी तो भाई के ध्यान में आया कि उसकी पढाई के लिये पैसे जुटाने का यह रास्ता बहन ने खोज निकाला है

उसके दिल में बडी बहन के प्रति आदर और प्रेम उमड या और उसके ऑसू निकल आये उस घर के बुजर्ग मालिक हरिप्रसाद यह सब कुछ निहार रहे थेकुछ बाते उनके ध्यान में आने लगी उन्होने सुदर्शन को पास बुलाकर पूछा ''बेटा तुम कौन हो और यहॉ क्या करने आये हो'' सुदर्शन ने सारी बाते विस्तार से बयान कीबताया कि उनके परिवार में पैसे की तंगी है और शायद पैसे के लिये ही उसकी बहन इन बच्चो को पढाती हैऔर आगे कहा कैसे उसके घर के अन्य सदस्य और पास पडोसी सुशीला के बारे में ऐसी बाते करते हैं जो उसकी समझ में नहीं आती

हरिप्रसाद सब कुछ समझ गयेअगले दिन हरिप्रसाद ने अपने छोटे पुत्र नरेश को बुलाकर कहा ''बेटा नरेश क्या तुम्हे मालूम है तुम्हारे भाई विजय के बेटों को कौन पढाने आता है'' नरेश ने बिना झिझक के जवाब दिया ''हां वो सुशीला आती है ना'' पिता ने बात को आगे बढाते हुए कहा ''सुशीला कैसी लडक़ी है'' नरेश अब कुछ परेशान नजर आयावो समझ नहीं पा रहा था कि पिताजी ऐसी बात क्यों पूछ रहे हैंफिर भी उसने जवाब दिया ''पिताजी वह तो बहुत अच्छी लडक़ी हैअच्छा पढाती है समयपर आती है और उसका व्यवहार बहुत शालीन है'' तब हरिप्रसाद ने कहा ''क्या तुम सुशीला से शादी करोगे''

आश्चर्यचकित नरेश तुरन्त कुछ भी नहीं बोल पायाउसकी भाभी काननबाला अपने श्वसुरजी का यह अनोखा व्यवहार देखसुन रही थीउसकी भी समझ में कुछ नहीं आ रहा था सो उसने देवर का पक्ष लेते हुए श्वसुरजी से पूछा ''पिताजी आप की बातो का आज मै कुछ अर्थ नहीं लगा पा रही हूंजरा विस्तार से कहिए कि बात क्या है''

हरिप्रसादजी ने उन्हे बैठने को कहा और बोले ''कल सुशीला का छोटा भाई चुपके से यह देखने आया था कि उसकी बडी बहन क्यों घर देर से लौटती हैवह निष्पाप बालक शायद समझता हो कि उसकी बहन कोई घृणास्पद काम तो नहीं कर रहीपैसे की मजबूरी इस दुनिया में अनेक बुराइयों को जन्म देती है

मै चाहता हूं ऐसी सुशील और नेक लडक़ी को हम इस घर में आदर का स्थान देंनरेश और उसका विवाह मेरे इस इरादे को पूरा कर सकेगा और यह एक निश्चित ही सुखद घटना होगी'' नरेश ने पिता के प्रस्ताव पर विचार किया और हामी भर दीअब सुशीला घर की बहू बनकर जेठ के लडको को पढाती हैनरेश के साथ उसका जीवन हॅसीखुशी से भर गया हैसुदर्शन और उसका परिवार भी खुश है

- डॉ सी एस शाह

Top  

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com