मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 

 Home | Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

 

 

डियर डायरी...

 

मैं आलापिनी बनने के प्रयत्न में जूझ रही हूँ

मैं अमला शंकर की अपूर्णनीय क्षति को नहीं भर सकती

मैं किताब के पन्नो से पंखा झलते हुए बिहुला की कथा सुना सकती हूँ

मैं कतई नहीं बन सकती जलधर सेन जैसी पत्रकार

मैं सुबह तक धागा कात सकती हूँ और सुना सकती हूँ चंडीदास की प्रचलित कविताऐं

मैं हेमेंद्र बरूआ के चाय बागानों में से एक बागान खरीदूँ

इतना धन नहीं मेरे पास

मैं गृहदाह, पल्ली समाज, देना पावना और चंद्रनाथ पर बहुत कुछ कह सकती हूँ

मैं वेदांतवादिनी नहीं

मैं गार्गी का अवतार नहीं ले सकती

मैं गर्ग संहिता के गोलोका कांड से देवर्षि नारद और मिथिला नरेश के बीच का संवाद सुना सकती हूँ

मुझे त्रिपिटक ग्रंथों का ज्ञान नहीं

मैं मोहिनीअट्टम की भाव भंगिमाओं के विषय में लगातार चार घंटे बोल सकती हूँ

मैं देश दुनिया नहीं घूमी

मैं मिस्र, असीरिया, बेबीलोनिया, पर्शिया के इतिहास से जुड़े तथ्य बता सकती हूँ

मैं समय में पीछे जाकर

आम्रपाली और अजातशत्रु को छिपकर देखना चाहती हू्ँ

जासूसों के बारे में सोचती हूँ तो माताहारी के बारे में बहुत कुछ जानना चाहती हूँ

मैं भवभूति के पास बैठूँ दिन के दो पहर

ऐसा चाहती हूँ

मुझे देखते ही सारी गौरेया आ जाये मेरे पास

मेमने सारे खेलने आया करें मेरे घर

बिल्लियाँ कभी भी मेरे कँधों पर आकर बैठ जायें

मैं हारिल पक्षी की तरह थाम सकूँ किसी खास को

मैं पैदा होने वाले सभी बच्चों को सिकुड़ती हुई धरती का नक्शा थमा दूँ

मेरे दुःख की जगह पर कोई महात्मन नहीं बैठा

वहाँ बैठी है महावारी के खून में पहली बार लिपटी एक भयभीत लड़की

मेरे जूते सिल्विया के घर तक नहीं जा पाते

मेरी आँखों में मेरे माँ बाबा बच्चों की तरह उछलकूद करते हैं आये दिन

मेरे साधारण से जीवन की अति साधारण आलापिनी

बज उठती है जब तब

मेरा मनोविनोद करती हुई कहती है मुझसे

दुखियारी नहीं आलापिनी बनो

- डॉ. जोशना बैनर्जी आडवानी

Top  

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com