मुखपृष्ठ  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | डायरी | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 Home |  Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

You can search the entire site of HindiNest.com and also pages from the Web

Google
 
समझौता
तुझे दोष कैसे दूँ प्रिये
मैं तिनका हूँ तू है प्रवाह
कैसे कह दूँ तू तेज है
मैं भी चाह सकता था
तेज़ धारा से बचना
चट्टान बन तुझे रोकना
तेरी धारा को दिशा दिखाना
कर सकता था मैं यह प्रयत्न
लेकिन फिर तेरा मेरा साथ
साथ न कहलाता
यह तो हो जाती बाज़ी
जीत हार की
दो प्रतिद्वंदियों में
हमने तो साथ रहने का
साथ चलने का वादा किया है
तू प्रवाह है तो तेरे अनुरूप
मुझे धारण करना है रूप
ताकि हम बह सकें साथ साथ
चाहे चट्टान बनने की
चाह और संभावना हो
फिर भी दबा कर उसे
क्योंकि साथ चलना है
संग रहना है।

– डा सी एस शाह
 

एक गज़ल

वो प्यार जो मांगे मेरा ही बलिदान
उस रिश्ते को न अपना सका मैं

मैं भी तो हूँ अस्तित्व प्राप्त
सरिता सा सागर में न खो सका मैं

हाथ मिलाकर साथ चलना था मंजूर
तेरे नक्शे कदम पे न चल सका मैं

झुकी पलकों में बूंद है या सागर
रिश्ते की गहराई न नाप सका मैं

तू तो मत कह बुरा मुझे दोस्त
एक से सॉचे में न ढल सका मैं।

– डा सी एस शाह

हरे पात और कांटे
रक्तरंजित ओंठ और जिह्वा
सबूत है कष्टमय जीवन का
दर्शाते हैं मजबूरी या लोभ
जिन्दा रहने की भूक का।

कैसे बस करूं चोंचले
शरीर के और मन के
कैसे रोकूं आवेश और आवेग
दृष्यों के और ध्वनि के
न चाहने पर भी तो
सुनाई देता है तेरा इशारा
आंखें मूँदने पर भी तो
दिखाई देता है प्यारा नजारा
न चाहने पर भी तो
सुनाई देती है चीख आक्रोश की
आंखें मूँदने पर भी तो
दृष्य होती है बरबादी संसार की
कैसे होऊं इस द्वंद्व के परे
कैसे लपक लूं केवल पत्ते हरे
कॉटों से रक्तरंजित मुख से
कैसे बीतेगी जिन्दगी डरे डरे।
सदियां बीत रही हैं
ढूंढते इसका उपचार
धर्म की स्थापना हो रही है
होते होते द्वंद के पार।

– डा सी एस शाह

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com