• मनोज कुलश्रेष्ठ
  • Jajpur,

– मनोज कुलश्रेष्ठ एक प्रतिष्ठत पर्यावरणविद हैं । स्टेट कॉर्डिनेटर ऑफ इन्डियन बर्ड नेटवर्क हैं। मनोज कुलश्रेष्ठ एक जाने–माने पक्षी अन्वेषक एवं विशेषज्ञ हैं तथा बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी और ओरियेन्टल बर्ड क्लब के आजीवन सदस्य हैं।

राजस्थान में 1960 में जन्मे मनोज बचपन से प्रकृति–प्रेमी रहे हैं। इन्होंने कृषि विज्ञान में स्नातक कर कृषिआनुवांशिकी में एम एससी किया। पक्षी–प्रेक्षण के प्रति लगाव के कारण इन्होंने कृषि विश्वविद्यालय से कुछ ही वर्षों में सेवानिवृत्ति ले अपने आपको इस क्षैत्र में स्वतन्त्र अनुसंधान को समर्पित कर दिया।

ये इन्डियन बर्ड कन्ज़रवेशन नेटवर्क के संयोजक तथा इको–टूरिज़्म एडवाइज़री बोर्ड के सदस्य भी हैं। आजकल ये ‘ सेव बस्टर्ड केम्पेन ‘ के कॉर्डिनेटर हैं।इस केम्पेन के चलते ये थार डेजर्ट का 50 डिग्री सेल्सियस के उच्च तापमान पर पक्षियों का सर्वे कर चुके हैं। यह गौरव हासिल करने वाले विश्व भर के दो व्यक्तियों में से मनोज एक हैं।

मनोज विदेशी नागरिकों तथा स्कूली बच्चों के लिए वाइल्ड लाइफ टूअर्स की व्यवस्था भी करते हैं।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.