• सुषम बेदी
  • Firozpur, Punjab
  • जन्मदिवस: 01/07/1945

चर्चित लेखिका सुषम बेदी फिरोज़पुर में पैदा हुईं। शिक्षा–दीक्षा भारत में हुई। इन्द्रप्रस्थ कॉलेज‚ दिल्ली से 1964 में बी ए‚ 1966 में एम ए‚ 1968 में एम फिल तथा 1980 में हिन्दी में ही पंजाब युनीवर्सटी से पी एच डी किया। 

कमला नेहरू कॉलेज दिल्ली‚ पंजाब युनिवर्सिटी‚ चंडीगढ़ में अध्यापन किया

दिल्ली दूरदर्शन और रेडियो पर नाटकों तथा दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 1962 से 1972 तक बेतहाशा काम किया। अमरीका में भी दूरदर्शन तथा फिल्मों से जुड़ी रही हैं।

सन् 1979 से न्यूयॉर्क में बसी हैं। समसामयिक हिन्दी रंगमंच और हिन्दी भाषा की शिक्षा पर इनका शोधकार्य जारी है। 1985 से कोलंबिया विश्वविद्यालय‚ न्यूयार्क में हिन्दी भाषा और साहित्य की प्रोफेसर हैं।

इनकी कहानियाँ आरंभ ही से हिन्दी की प्रमुख पत्रिकाओं हंस‚ धर्मयुग‚ सारिका‚ साप्ताहिक हिन्दुस्तान‚ कहानी‚ भारतीय साहित्य‚ वागर्थ इत्यादि में पिछले बाईस सालों से प्रकाशित होती रही हैं। ‘ चिड़िया और चील’ नामक कहानी संग्रह 1994 में पराग प्रकाशन से प्रकाशित हुआ था। पहला उपन्यास ‘हवन’ 1989 में पराग प्रकाशन से प्रकाशित हुआ जिसके अंग्रेजीह्यद फायर सेक्रीफाईसहृ तथा उर्दू ह्यहवनहृ में अनुवाद भी पराग प्रकाशन से प्रकाशित हुए। दूसरा उपन्यास ‘लौटना’ 1974 में पराग प्रकाशन से प्रकाशित हुआ जिसका उर्दू में अनुवाद भी लाहौर‚ पाकिस्तान से प्रकाशित हुआ। ‘ इतर’ नामक उपन्यास सन्डे मेल में धारावाहिक के रूप में प्रकाशित हुआ। ‘इतर’ और ‘गाथा’ उपन्यास नेशनल पब्लिशिंग हाउस से प्रकाशित हुएह्य1998 और 2000 मेंहृ।  वर्तमान में सुषम दो लघु उपन्यासों ‘ नवाभूम की रसकथा’ और ‘मोर्चे’ तथा एक कविता–संग्रह ‘ शब्दों की खिड़कियाँ’ पर काम कर रही हैं।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.