सूर्यास्त सूक्त -१

मेरी जन्मभूमि के पश्चिमी सिवान पर
बहुत कम ताड़ बचे हैं अब
फिर भी ताड़ों के पीछे आपको फिसलते देखना
मुझे एक कौतुक लगता है
शायद इसलिए कि इस दृश्य की बुवाई तब हुई थी
जब मेरा मन एक बहुत छोटी क्यारी भर था
अपने भीतर देस और दुनिया के कई बीघे सम्भालता
आज फिर आपको देख रहा
और एक विराट विस्मय आँखों की राह डूब रहा मुझमें

आज भी ताड़ के पत्तों की चमक वही
तब मेरे पास शब्द नहीं थे
मगर आज उस चमक को
चामीकर कहने का मन हो आया है

यह ताड़ के पत्तों की जीवित कौंध की
तौहीन तो नहीं होगी नऽ

मेरे जीवन में ताड़ के पेड़ों और शाम का सम्बन्ध
एक नितांत निजी काव्य है
इनके सूखे पत्तों की खड़-खड़ मैंने गर्भ में सुनी है

हाल ही में पचासी पार पिता ने बताया था
कि पुरखों के बनाए घर का पूर्वी अलंग
हथिया के झपास में धँस गया था
और दशहरे के बाद गौना कराना था तुम्हारी माँ का
चौदह-पंद्रह की सिन थी मेरी
बाबा तुम्हारे थे नहीं
जो भी करना था मुझे ही
सो छोटे-बड़े ताड़ के पत्ते काट लाया डम्हको समेत
और टेढ़े-मेढ़े खम्भों के बीच उन्हें ही गाड़-बाँध
उठा ली थी कुल-मर्यादा की दीवार

मैंने पूछा था – बाबू जी, शाम के समय ये खगड़े तो बिलकुल सोने की तरह चमकते होंगे न ?
प्रश्न सुन पिता मुस्कुरा उठे थे
मुझे लगा इस मुस्कान के पीछे
आपके रंग में चामीकर हुए खगड़े हैं
और उनके पीछे रत्ती भर सोना पहने मुस्कुराती हुई माँ !

सूर्यास्त सूक्त -२

जाइए आप, ले जाइए अपना ताप 
अरसे बाद गाँव के बाहर फिंकी झोपड़ी में लौटा है हृदय 
लौटे हैं कई तरह के अनाज 
एक नहीं दो ढिबरियाँ जलने को तैयार हैं 
हुक्के की गुड़गुड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही 
चूल्हे को घेरे बैठे बच्चों की फटी निकर 
नयी क़मीज़ों से ढकी हैं 
तवा चिकना है 
गुड़ की मिठास ने आटे की उदासी हर ली है 
बीते दिनों की अटारी पर बैठे अमीर खुसरो 
अपने एक प्रिय गीत को एक टक देख रहे हैं 
जाइए न आप, यह इनके उदय की बेला है, 
यह आपकी तरह रोज़ नहीं आती-जाती 
सभ्यता का ध्रुवांत है यह 
सुख महीनों बाद उगता है।


सूर्यास्त सूक्त -३
(नरेश मेहता के लिए )
किरणें लौटती हैं
जैसे लौटती हैं धेनुएँ
साँवले होते ग्राम के धूसर गोशालों में

मुझे भ्रम होता रहा है
कि यह गायों और बैलों के आने की धूल है
या आपके जाने की

अब जब कि बैल ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए हैं
सिर्फ़ गाएँ लौटती हैं
वो भी इक्का-दुक्का
और आपकी किरणें भी दिन के दफ़्तर से
थकी लड़कियों और औरतों की तरह लौटती हैं
कहीं कोई घमासान नहीं
आप भी तो मोबाइल के ऊँचे टॉवर के पार
फिसल भर जाते हैं!

सूर्यास्त सूक्त – ४
आप जब उगते हैं तो हमारे शरीर में डूबते है
और हम आप की तरह गर्म
और आपके अश्वों की तरह गतिशील हो जाते हैं

मगर जब डूबते है तो हमारे मन में उगते हैं
अँधेरे और ठंड से निपटने के साहस की तरह
विचारों के कमरे में दिए की अडिग लौ की तरह
चेतना के काले जल में बूड़ी जिज्ञासा के हाथ में
अंडर वॉटर टॉर्च की तरह
और गहरी नींद के पाताल में किसी मणि की तरह
कि दिमाग़ की नसों में नाचती उलझनें
सपने की प्रयोगशाला में सुलझ सकें

सच कहता हूँ दिवाकर आप रोज़ शाम हमारे भीतर उगते है
कभी-कभी तो आँखों से छिटकते भी हैं
और सामने खिले मुख को चन्द्रमा में बदल देते हैं !

सूर्यास्त सूक्त – ५

कई बार लगता है मुझे 
कि प्रकृति आपको ठेल देती है उधर उस तरफ़ 
जैसे उम्र बूढ़ों को दालान के कोनों में 
उन अभिसार-पथों से दूर 
जो प्रेम-मंदिर के गर्भ-गृह तक जाते हैं 
प्रेम का जादू तो तभी परवान चढ़ता है न 
जब प्रकाश की चाबी अपने हाथ में हो 
आँखें ही देखें आँखों को और देखना दिखाई न दे 
वैसे आपसे क्या छिपा 
गन्धर्व आवेगों से भरी धरती पर 
कब क्या नहीं हुआ 
और क्या-क्या नहीं दिखाया आपने उन्हें भी 
जिन्हें देखकर नहीं देखने की तमीज़ नहीं 


इसीलिए …..
इसीलिए लगता है मुझे कि 
प्रकृति आपको ठेल देती है उधर उस तरफ़ 
जिधर मुस्कुराते हुए धोए गए कपड़े और बाल 
सूखने के लिए उत्सुक होंगे !

सूर्यास्त सूक्त -६

जानता हूँ –
हमी आपके देश से दूर जाते है 
हमी करते हैं आपकी तरफ़ पीठ 
आप थिर हैं, घूमती है मेरे ही पैरों तले की ज़मीन 

मगर मान कैसे लूँ 
कैसे झुठला दूँ आपके भास्वर उदय को 
कैसे कर दूँ अनदेखा कि रोज़ शाम 
बिलकुल डूबने की तरह डूबते हैं आप 

अपने उदय से अपराह्न तक 
सत्य के पीछे भागते-भागते समझ गया हूँ अब 
कि कुछ सच जानने भर के लिए ही होते हैं
कि आज भी दस दिशाओं में घूमता हुआ मन 
यही मानता है –
यह घूमती हुई पृथ्वी 
इतनी थिर ज़रूर है कि उस पर घूमा जा सके 
और आप बस इतना ही डूबते हैं 
कि अगली भोर आपके उगने के शोर से भर उठे !


सूर्यास्त -७
जो कहते थे दहाड़कर
कि मेरे साम्राज्य में नहीं डूबते आप
उनके घर में ही रोज़ डूबते थे
दिन में भी चराग़ां करना पड़ता था
कि लालची आँखों को दिखे कोह ए नूर

और सर्दियों में कितनी कम देर रुकते थे
कई बार तो दिखते भी नहीं थे हफ़्ता भर
लकड़ियाँ जलाकर गर्म करनी पड़ती थीं उँगलियाँ
कि एक और हमले के लिए हुक्म जारी हो सके

फिर भी यह घमंड
आप तो जानते ही हैं श्रीमान मार्तंड
ऐसा ही होता है अगर आत्मा अस्त हो जाए !

सूर्यास्त सूक्त -८
सोने की रही होगी रावण की लंका
मगर यह तो अशोक वाटिका की तरह हरी है
क्या ख़ूब साहिल और क्या मज़े की चाय
क्या पागल समुद्र और क्या बाँके से आप
ऐसे झुक आए हैं
मानो हृदय की तरह धड़कते पानी को
बाहों में समेट ही लेंगे आज

समुद्र की प्रभुता आज मोहिनी अवतार में है
और आपका पुरुषत्व गर्म लोहे की तरह लाल
वह आपको तृप्त करने को व्यग्र
और आप उसे भाप में बदलने को बेचैन
मगर दोनों अपनी गरिमा की धुरी पर धीर

कैसा धीमा रास है यह
कृष्ण देखते तो आपको समुद्र में ढकेल
रात के हृदय में समा जाते

लेकिन वे तो हैं नहीं
यहाँ तो आँखें पसारे कोरे मनुष्य हैं हम जैसे
कोई कैमरा थामे कोई चाय कोई बीयर का मग
सब के ऊपर आपकी ललाई बरस रही

आह कैसा लाल हो आया है समुद्र
और कैसा लहालोट लास्य
आज जाना, आपकी किरणें गुदगुदी भी लगा सकती हैं

लीजिए, गयी महानता पानी में
आप भी डूब चले
आधे से भी कम दिख रहे
जैसे रावण के आराध्य महान प्रेमी शिव 

पलकें झुक चली हैं
गिर चली है साँवली से काली होती यवनिका
मेरी प्रिया ने थाम लिया है मेरा हाथ
समुद्र हँस रहा है !

सूर्यास्त सूक्त -९
आपके डूबने से
पृथ्वी के आकाश को फ़र्क़ पड़ता है
उसे नहीं जो अपने होने में आकाश है

किसी के डूब जाने के बाद घर डूबने लगते हैं शहर नहीं 

वह तो किसी स्वचालित पठार की तरह
छः ईंच और ऊपर उठ जाता है
फ़सीलों की मरम्मत शुरू हो जाती है
अगरबत्ती और लोबान के धुएँ गाढ़े हो जाते हैं
चीख़ों और कान के बीच मोटी हो जाती है रुई की दीवार
पुकारों के शोर में नर को कुंजर कर लिया जाता है

ठीक वैसे ही जैसे आपके डूबते ही
सिटकिनियाँ और ताले तलब किए जाते हैं
छोड़ दिए जाते हैं खुले कुत्ते
और तैनात कर दिया जाता है
कोई अधमरा चौकीदार
जो गाँजे की लहर में डूबता-उतराता खाँसता है –
जागते रहो !

सूर्यास्त सूक्त : १०


जब आपकी करोड़ों आँखों से बनी
आँख दिखाती आँख नहीं दिखती
हमें वह दिखता है जो गोपनीय माना जाता
वो आँखें खुल जाती हैं
जो बटन और बेल्ट के भीतर बन्द कर रखी जाती हैं

आपका जाना
हमारी उस बुनियादी मौलिकता को आने देता है
जो त्वचा के ऊपर सिर्फ़ धूल और दाग़ पहनती है

यह हमारे लिए परीक्षा की घड़ी होती है
जिस से एक उलझन एक द्वंद्व के साथ मिलते हैं हम
पहले हमें ब्रह्मा याद आते हैं अपनी देह के साथ
उनकी वह कथा भी जिसने चतुर्मुख किया था उन्हें
मगर सरस्वती भी याद आती
जिसके सिले वस्त्र पहनकर बड़े हुए हैं हम
सहस्राब्दियाँ पार की हैं

यूँ तो ब्रह्मा अधिक व्यापते हैं
अधिक व्यापती है पहली आग मगर तभी
सरस्वती के हाथों सिला पहला वस्त्र याद आ जाता है
वही जिसे गाते और रोते सिला था उसने
हम में से ज़्यादातर लोग उसे पहनने को सिकुड़ जाते हैं
मगर क्षमा कीजिएगा मार्तंड जी,
कभी-कभी ब्राह्म लोलुपता मातृहंता बना देती है
अधीर कर देती है, इतना अधीर कि मालती लता को
पसरने और खिलने का अवसर ही नहीं देती !

सूर्यास्त सूक्त -११

सदा पूरा दिन बिता कर नहीं डूबते
कई बार असमय डूबते हैं 
ठीक वैसे भी जैसे बाल हनुमान के मुँह में डूबे थे आप 

मगर सबसे विकट होता है वह डूबना 
जो भरी दोपहरी में घटित होता है 
बैलों को खेत नहीं सूझता 
हँसिए को फसल
किसान तो मानो अंधा हो जाता है 
अधलिपे आँगन पर फिसल कर गिरती है गृहिणी 
बच्चे पुकारते रह जाते हैं 
कोई कहीं नहीं पहुँच पाता 
सिर्फ़ हवा चलती है तेज बहुत तेज 
जैसे विकल पुरवा अपने अंग से लिपटे 
जीवित दिगंत को ढूँढती हो 
कैसी बेचैनी कैसी रफ़्तार 
नींद और स्वप्न और भविष्य
सूखे पत्तों की तरह उड़ते-उधियाते कहीं दूर जा गिरते हैं 
घर तक आते बिजली के तार टूट जाते हैं 
पोथियाँ के पन्ने पलटते रहते है 
मगर अक्षरों को ढूँढती आँखें रेत और रक्त से लथपथ !

सूर्यास्त सूक्त -१२
आप हैं तो पृथ्वी है और पृथ्वी है तो जीवन
जीवन है तो कितना कुछ
सूर्य भी कई    एक से एक
कुछ सबके लिए    कुछ बेहद निजी

सूर्योदयों से अटा यह जीवन
कैसा प्यारा और कितना जीने लायक़ लगता
मगर सूर्यों का घेरा कई बार ऊब पैदा करता
लेकिन

डूब का अंदेशा मन को प्रार्थना से भर देता 

मन पुकारता – एक भी किरण नहीं डूबे

बेचारी प्रार्थनाएँ 

वही तो हैं जो कभी नहीं डूबतीं
सूर्यास्तों की झड़ी के बीच भी दीप सी जलती रहतीं
एक करुण लौ जिसे छुओ तो उँगलियाँ भीग जाएँ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज का विचार

द्विशाखित होना The river bifurcates up ahead into two narrow stream. नदी आगे चलकर दो संकीर्ण धाराओं में द्विशाखित हो जाती है।

आज का शब्द

द्विशाखित होना The river bifurcates up ahead into two narrow stream. नदी आगे चलकर दो संकीर्ण धाराओं में द्विशाखित हो जाती है।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.