• नन्द भारद्वाज
  • Jaipur, Rajasthan
  • जन्मदिवस: 01/08/1948

  •  |    ईमेल: nandbhardwaj@gmail.com

हिन्दी और राजस्थानी में कवि, कथाकार, समीक्षक और संस्कृतिकर्मी के रूप में सुपरिचित। कविता, कहानी, उपन्यास, आलोचना, संवाद और अनुवाद आदि विधाओं में निरन्तर लेखन और प्रकाशन। जनसंचार माध्यमों में सम्पादन, लेखन, कार्यक्रम नियोजन  और पर्यवेक्षण के क्षेत्र में चार दशक का अनुभव।

प्रकाशन : राजस्थानी में – ‘अंधार पख’ और ‘आगै अंधारौ’ (कविता संग्रह) ,दौर अर दायरौ (आलोचना), सांम्ही खुलतौ मारग (उपन्यास), बदळती सरगम (कहाणी संग्रह), हिन्दी में – ‘झील पर हावी रात’, ‘हरी दूब का सपना’ और ‘आदिम बस्तियों के बीच’ (कविता संग्रह), आपसदारी और ‘आवाजों के आस-पास’ (कहानी संग्रह), संवाद निरन्तर और अपने समय के साक्षी (संवाद-संग्रह), साहित्य परम्परा और नया रचनाकर्म, नवी कविता रौ आज अर आगम और राजस्‍थानी विरासत का वैभव (आलोचना)  तथा  संस्कृति जनसंचार और बाजार (मीडिया पर निबंधों का संग्रह)। सम्पादन : राजस्थानी  साहित्यिक पत्रिका ´हरावळ´ का संपादन। राजस्थान साहित्य अकादमी से प्रकाशित काव्‍य-संकलन “रेत पर नंगे पांव”, नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया, नई दिल्ली से राजस्थानी की प्रतिनिधि कहानियों के संकलन “तीन बीसी पार” और साहित्‍य अकादमी, नई दिल्‍ली से आधुनिक राजस्‍थानी काव्‍य संकलन ‘जातरा अर पड़ाव’ का संपादन, राजस्‍थानी में आलोचना की अनुवाद कृति ‘साहित्‍य आलोचना री आधारभोम’ तथा जीवन एवं साहित्‍य लेखन पर केन्द्रित संवाद-कृति ‘नन्‍द जी से हथाई’ और सिरजण साख रा सौ बरस : अन्‍नाराम सुदामा के साहित्‍य पर केन्द्रित  प्रकाशित।   

सम्मान : राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा नरोत्‍त्‍मदास स्‍वामी गद्य पुरस्‍कार, मारवाड़ी सम्मेलन, मुंबई द्वारा सर्वोत्‍तम साहित्‍य पुरस्‍कार,  केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार, दूरदर्शन विशिष्ट सेवा पुरस्कार , के.के. बिड़ला फाउंडेशन का बिहारी पुरस्कार और  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के भारतेन्‍दु  हरिश्‍चन्‍द्र पुरस्‍कार तथा राजस्‍थानी भाषा साहित्‍य और संस्‍कृति अकादमी, के ‘सूर्यमल्‍ल मीसण शिखर पुरस्‍कार के साथ ही प्रादेशिक एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर के अनेक मीडिया संस्‍थानों और साहित्यिक संस्‍थानों से पुरस्‍कृत-सम्‍मानित। 

संस्‍थानिक संबद्ध : राजस्‍थान साहित्‍य अकादमी की कार्यकारिणी के सदस्‍य (1987 से 1990), दूरदर्शन पुरस्‍कार ज्‍यूरी के सदस्‍य (2009 से 2011), जयपुर लिटरेचर फेस्‍टीवल के रीजनल एडवाइजर (2009 से) तथा के के बिड़ला फाउंडेशन, नई दिल्‍ली की बिहारी पुरस्‍कार समिति के अध्‍यक्ष (2015 से 2019)।  

सम्प्रति  : दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के वरिष्ठ निदेशक पद से सेवा-निवृत्त। 

स्थाई पता :  71/247, मध्‍यम मार्ग,  मानसरोवर , जयपुर 302020। 

दूरभाष : मो. 98291 03455

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.