यदि आपके बीबी बच्चे,  दोस्त, रिश्तेदार और पड़ौसी आपको पीठ पीछे या आपके मुँह पर आपको चिड़चिड़ा घोषित कर चुके है तो क़तई मायूस ना हों, जैसै है वैसै ही बने रहिये, वैसै भी इस उमर मे आपका बदलना मुश्किल है, सच्चाई तो यह है कि आप वो हैं जिसके कारण यह नाक़ाबिले बर्दाश्त दुनिया बहुत हद तक अब भी रहने लायक बची हुई है !

आप हैं इसलिये आपके बारे मे कहने सुनने लायक बहुत कुछ है जो आपके आसपास रहने वालो को छोड़कर सारी दुनिया को गुदगुदा सकता है, आपका तना तना, खिंचा हुआ या लटका चेहरा आपके बीबी बच्चे भले ना झेल पातें हो पर बाकी लोग जो आपसे पर्याप्त और सुरक्षित दूरी पर बसे हैं आपका ज़िक्र निकल आने भर से उनका दिन बन जाता है यह तय है !

वैसै आपकी मनहूसियत भरी शक्ल हमेशा ही नुकसान देह हो ऐसा भी बिलकुल नही है, जैसा कि आपका रवैया है मुझे लगता है कि दोस्त तो आपके होगें नही, यदि नही है तो बढिया ही है क्योकि ठलुये दोस्त वक्त बरबाद करने से ज्यादा कुछ करते भी नही है, आपके उधारखोर रिश्तेदार तक आपकी परछाईं से दूर रहते है, जो आपको ग़लती से उधार दे चुका है वो उसे वापस माँगने के लिये आपसे मिलने की हिम्मत नही जुटा पाता और तो और आपका मकान मालिक तक किराया माँगने आने के पहले दो बार सोचता है !लोग आपसे उलझने से बचते है, अपनी जान बचाने के चक्कर आपकी सारी जायज़ और नाजायज़ बाते फौरन मानते है और इस तरह आपका बहुत सा क़ीमती वक्त बरबाद होने से बच जाता है !

आप अकेले बने रहते हैं, और इस अच्छी आदत के कारण आप किताबों,संगीत या घुमक्कड़ी जैसी ऐसी तमाम पैसा उड़ाऊ चीज़ों से भी बचे रहते है जो सिवाय फ़िज़ूल खर्ची के अलावा और कुछ नही होती !

आप वह विलक्षण प्रतिभा हैं जो यह अच्छी तरह समझती है कि यह दुनिया बहुत ख़राब है और कोई भी कुछ भी अच्छा कर ही नही सकता, जाहिर है आप अपनी इस क़ाबिलियत की वजह से किसी के भी अच्छे भले काम मे सत्रह ग़लतियाँ निकाल कर उसे और बेहतर होने मे उसकी मदद कर सकते है !
कोई भले ही आपसे अपनी ख़ुशियाँ नही बाँटता पर उनकी दुश्वारियाँ भी तो आपके गले नही पड़ती, आपको कोई हैरान नही करता और आप अपने वो सारे शौक़ पूरे कर सकते है जिन्हें आपके अपने बच्चे बेतुका और बकवास समझने की ग़लती करते है !

लोग आपको माँगने पर भी सलाह नही देते और ना आपकी सलाह माँग कर आपका वक्त बरबाद करना चाहते है, और आप इत्मीनान से अकेले रहकर अपने लटके हुये मुँह को अपने घुटनो तक ले जाने का अभ्यास कर सकते हैं !
आपका चिड़चिड़ापन आपको और आपकी बीबी से और लम्बी गहरी नींद से दूर रखता है और इस वजह से चोरों से आपका घर और पूरा मौहल्ला सुरक्षित बना रहता है, और इस तरह आप और पड़ौसी चौकीदार रखने या कुत्ता पालने जैसी फ़िज़ूल खर्ची से भी बचे रहते है !

दुनिया भले आपके बारे मे ग़लतफ़हमी मे रहे पर मै जानता हूँ, शहर के सारे अच्छे डॉक्टर, वैद्य आये दिन बढ जाने वाले ब्लडप्रेशर की वजह से आपको और आपके पड़ौसियों को बहुत अच्छे से जानते है ! कुछ दिमाग़ के डॉक्टर और मेडिकल स्टोर चलाने वाले भी आपके आभारी हो सकते है इस तरह आप उनके और उनके बच्चो के पापी पेट पालने का सबाब हासिल करते है !
आपके होने भर से आपके बीबी बच्चो यहाँ तक की अडौसी पड़ौसियों तक का धार्मिक हो जाना तय है, क्योकि आपसे उन्हे भगवान के अलावा और कौन बचा सकता है वे घर बैठै आध्यात्मिक हो जाते है, इस तरह आप उनका परलोक सुधारने मे मदद करते है !

किसी के पैदा होने या मर जाने जैसी मामूली बाते आपकी सेहत पर कोई असर नही डाल पाती और आपके पैदा होते वक्त आपके घर वालो पर क्या बीती होगी यह तो मैं नही जानता पर यकीन मानिये आप के मर जाने पर भी कोई रोने पीटने के पहले दस बार सोचेगा कि शोर शराबें से चिडचिडे होकर आप कहीं दुबारा ना उठ बैठै !

दुनिया आपको लाख भला बुरा कहे पर आपका होना कम से कम मेरे लिये बहुत अच्छा है, सोचिये आप ना होते तो मेरे पास आज लिखने के लिये क्या होता, इसलिसे आप ऐसे ही बने रहे, अगले बहुत सारे सालों तक अपने घरवालों की छाती पर इसी तरह मूँग दलते रहे, आपसे दूर रहने के बावजूद मेरी मेरी सारी शुभकामनाये आपके साथ हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज का विचार

जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।

आज का शब्द

जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.