• सुधा ओम ढींगरा
  •  |    ईमेल: sudhadrishti@gmail.com

सुधा ओम ढींगरा

     प्रकाशित कृतियाँ – उपन्यास-दृश्य से अदृश्य का सफ़र, नक़्क़ाशीदर केबिनेट। कहानी संग्रह-चलो फिर से शुरू करें , मेरी पसंदीदा कहानियाँ , मेरी कहानियाँ , कथा-सप्तक, खिड़कियों से झाँकती ऑंखें , दस प्रतिनिधि कहानियाँ , सच कुछ और था, प्रतिनिधि कहानियाँ, कमरा नंबर 103, कौन सी ज़मीन अपनी।कविता संग्रह, सरकती परछाइयाँ , धूप से रूठी चाँदनी। निबंध संग्रह-विचार और समय। संपादन-विमर्श: रुदादे-सफ़र ,मन की तुरपाई ( नॉर्थ कैरोलाइना के के शब्द शिल्पियों का काव्य संकलन ), वैश्विक प्रेम कहानियाँ ( विश्व के प्रवासी लेखकों की प्रेम कहानियाँ ), अम्लघात (एसिड अटैक की कहानियाँ ), बारह चर्चित कहानियाँ, विमर्श: जिन्हें जुर्म-ए-इश्क़ पर नाज़ था, विमर्श: अकाल में उत्सव , वैश्विक रचनाकार, कुछ मूलभूत जिज्ञासाएँ ( साक्षात्कार संग्रह ) भाग-1 , वैश्विक रचनाकार: कुछ मूलभूत जिज्ञासाएँ ( साक्षात्कार संग्रह ) भाग-2 , इतर ( प्रवासी महिला कथाकारों की कहानियाँ) , सार्थक व्यंग्य का यात्री: प्रेम जनमेजय, मेरा दावा है (अमेरिका के शब्द शिल्पियों का काव्य संकलन )। संपादन सहयोग-गवेषणा , प्रवासी साहित्य: जोहान्सवर्ग। एक कविता संग्रह और दो कहानी संग्रह पंजाबी में , एक कहानी संग्रह आसामी और एक कहानी संग्रह मलयालम में अनूदित। कई कहानियाँ अंग्रेज़ी में अनूदित।

    टीवी, रेडियो और स्टेज की कलाकार और अमेरिका में हिन्दी नाटकों के निर्देशन, मंचन और अभिनय में विशेष रुचि। अमेरिका में बीस के करीब नाटकों का निर्देशन और अभिनय किया। पत्रिका साहित्य समर्था ने व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशेषांक निकाला। एक हज़ार के करीब दैनिक समाचार पत्रों के स्तंभों और साहित्यिक पृष्ठों पर रचनाएँ प्रकाशित।150 के करीब पुस्तकों में साहित्यिक सहयोग। कौन सी ज़मीन अपनी कहानी पर शिवना क्रिएशन ने लघु फिल्म बनाई है।

    सम्मान- केंद्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा द्वारा 2016 का पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण ‘हिन्दी सेवी सम्मान’ पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिया गया। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ द्वारा 2013 का ‘हिन्दी विदेश प्रसार सम्मान’।

स्पंदन संस्था, भोपाल की ओर से 2013 का (स्पंदन प्रवासी कथा सम्मान) और अन्य अनेकों सम्मानों से सम्मानित।

    सम्प्रति-विभोम-स्वर पत्रिका की मुख्य संपादक; जो अमेरिका और भारत की पत्रिका। शिवना साहित्यिकी पत्रिका की संरक्षक एवं सलाहकार संपादक। ढींगरा फ़ैमिली फ़ाउण्डेशन की उपाध्यक्ष और सचिव।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.