मुखपृष्ठ  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | डायरी | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 Home |  Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

You can search the entire site of HindiNest.com and also pages from the Web

Google
 

 

  घर फूंक तमाशा

रात्रि के दो बज गयेयों ही टी वी ऑन करके बैठा था टेकलालपर्दे पर क्या दृश्य उभर रहे हैं उन्हें देख कर भी कुछ नहीं देख रहा थाजब चित्त अशांत हो तो चेहरे की आंखें एक कठपुतली की आंख भर होकर रह जाती हैंघर के सभी लोग अब तक सो चुके थे - दोनों बेटे, दोनों बेटियांपत्नी उसे कई बार सो जाने के लिये आवाज लगा चुकी थीवह जाकर बिस्तर पर लेट गया नींद नहीं थी उसकी आंखों में उसकी मुकम्मल नींदें पिछले डेढ साल से हर महीने थोडा-थोडा करके किस्तों में उससे छिनती जा रही थीं कल सोफा बिक गया तो उसके साथ नींद की एक और किस्त भी चली गयी

सोफा बनवाना उसका एक सपना था जिसे वह कई सालों में पूरा करवा पाया थाविभिन्न मैन्युअलों और कई फर्नीचर की दुकानों में जा-जा कर उसने एक मनोनुकूल डिजाईन का चयन किया थामिस्त्री को इसे समझाने और दिखाने में कई हफ्ते लग गये थेउसने लकडी क़ा विवरण लेकर, आरा मशीन में उसने सागवान की लकडी चिरवाई थीइसे आकार देने के लिये मिस्त्री को बुलवाने की स्थिति दो साल बाद आयी थीमिस्त्री ने उसका मजाक उडाते हुए कहा था, '' टेकलाल जी, उस सोफे को क्या आप सरकारी पंचवर्षीय योजना की तरह पूरा करेंगे क्या?''

टेकलाल ने कोई जवाब नहीं दिया था वह जानता था कि पांच साल लग जाना उसके लिये कोई बडी बात नहीं और सचमुच पांच साल लग ही गयेढांचा बन गया तब काफी दिनों बाद पॉलिश करवाई गई, फिर काफी दिनों बाद फोम खरीद कर कुशन बनवाया गयाबैकपिलो और कवर आदि से लैस होकर जब सोफे ने घर में अपनी जगह ली तो यह देखने लायक एक आलीशान हाऊस - होल्ड के कलेवर में ढल गया ज़ो भी घर में आता सोफे को मुग्ध भाव से देखता रह जाता - टेकलाल जैसे मामूली आदमी के घर में ऐसा भव्य सोफा ! उसने अपने घरवालों को बता रखा था कि उसके खानदान के लिये यह पहला अवसर है जब किसी ने सोफा बनवाया और कल वही सोफा बिक गया!

टेकलाल हर आधे घंटे में उठ उठ कर पानी पीता और पेशाब करतापत्नी ताड रही थीसोयी वह भी नहीं थी लेकिन मटिया कर वह यह दिखाना चाहती थी कि सो गयीअचानक कमरे की बत्ती जल उठीबडा लडक़ा सामने खडा था

'' पापा मैं ने देख लिया आप अब तक जाग रहे हैं। मां भी सिर्फ सोने का दिखावा कर रही हैआखिर कब तक आप लोग जागते रहेंगे?''
''
अरे भाई मैं तो सोया ही हुआ था, अभी अभी तो पानी पीने उठा हूँ ।''
''
आज मैं ने आपका झूठ पकड ही लिया पापा, जिस सोफे को आपने बेच दिया, उसके आकार लेने की कहानी मेरे मन में कल ही से आगे पीछे हो रही है। नींद तो मुझे भी आज नहीं आयी। पपा, आखिर ऐसा क्यों है कि हमारी किस्मत दूसरों की मर्जी पर डिपैन्ड करने लगती है। दूसरों के किये की सजा हमें भोगने पडती है। चंद लोग मूर्खता और नालायकी करते हैं और उससे त्रस्त पूरा देश हो जाता है। आखिर ये कारखाने बंद क्यों हो रहे हैं? इस घर फूंक तमाशे का कौन जिम्मेदार है आपने तो किसी का कुछ नहीं बिगाडा? ''
कोई जवाब नहीं था टेकलाल के पास। उसने कहा, '' इसका जवाब अर्न्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और अमरिका के सिवा शायद इस देश में किसी के पास नहीं है, बेटे। हमने तो देख ही लिया है कि भिन्न विचारों वाली कई सरकारें आयीं - गयीं, किसी से यह घर फूंक तमाशा रोकना संभव नहीं हुआ। खैर इस मुद्दे पर मुझे अकेले शोक करने दो और तुम अपने लिये कोई नयी युक्ति निकालो। मुझे उम्मीद है कि तुम कोई नौकरी अवश्य ढूंढ लोगे।''
''
मुझे तो इसकी कोई उम्मीद नहीं दिखती। एक नौकरी के लिये जहां एक एक हजार उम्मीदवार हों वहां ऐसी उम्मीद महज खुशफहमी है, पापा। नये की छोडिये, जब पुराने नौकरीशुदा लोग नौकरी से हर जगह सरप्लस बता कर हटाये जा रहे हैं, जब हजारों संस्थान बंद हो रहे हैं, कम्प्यूटर और रोबोट आदमियों की जगह ले रहे हैं तो नयी युक्ति के लिये स्कोप कहां बचता है? ''
''
विशेष! '' मां ने हस्तक्षेप किया, '' दुनिया फिर भी चलेगी बेटेकोई रास्ता तो निकलेगा ही। तुम्हें अभी से जरा सा भी निराश नहीं होना चाहिये। हमारे आगे जीने का आधार तो तुम्हें ही बनना है। चलो, अभी हम सो जाएं।''

टेकलाल जानता है कि कहना आसान है किन्तु खुद को भी समझाना इतना आसान नहीं होतावह अपनी ही हालत जरा भी सामान्य नहीं कर पा रहा है

समय काटे नहीं कटता है, जैसे दिन रात की मियाद बरस भर लम्बी हो गयी होटेकलाल को लगता है कि इसी गति से वह बूढा भी होने लगा है, अर्थात एक दिन रात में उसकी आयु एक एक बरस कम होती जा रही हैएक आयु की ढलान ही है कि बहुत तेजी से बढ रही है बाकि तो सबकुछ रुक ही गया है  बच्चों की पढाई, बीमारी का इलाज, ब्याह शादी, जिन्दगी की हंसी खुशी और शौक लुत्फबल्कि यह सबकुछ रुक गया है इसीलिये आयु और भी तेजी से हाथ से फिसल रही है और ये सारा कुछ इसलिये रुक गया है कि उसका कारखाना रुक गया

यह कारखाना स्टील वायर प्रोडक्ट लि जो अब तक अरबों कील कांटी बना चुका होगा और अब उन कील कांटियों पर कितना कुछ अब भी टिका होगा, कितना कुछ टंगा होगालेकिन आज यह कारखाना खुद ही बेकील हो गयानट बोल्ट और वायर रड भी इसके मुख्य उत्पाद थेइसके बनाये नट बोल्ट और वायर रडों पर न जाने कितने स्ट्रक्चर खडे होंगे, कितने मोटर सायकल के पहिये घूम रहे होंगे, कितनी छतरियां तनी होंगी, कितने ऊंचे ऊंचे वाटर टावर कायम होंगे, कितनी रेल पटरियां फिक्स होंगी, कितनी छतें टम्गी होंगीकिन्तु आज उन मूलभूत उत्पादों का निर्माता खुद ही न टिका रह सकादूसरों को थामने का जरिया उपलब्ध कराने वाला खुद ही थमे रहने के लिये जरिये का मोहताज हो गयायह कैसी विडम्बना है?

बताया गया कि करोडाें रूपये की बिजली का बिल बकाया हो गया थालाईन काट दी गई थी प्रबंधन की ओर से कहा गया कि माल नहीं बिक रहाविदेशी माल से बाजार अंटा पडा हैइनके सामने माल बिकता भी है तो घाटे के सौदे परघाटा बढक़र अब एकदम बेकाबू हो गया हैकारखाना चलाने से ज्यादा फायदेमंद है इसका न चलाना

सभी मजदूर और यूनियन के लोग हैरान हैं पहले तो यही कारखाना खूब बम बम चल रहा थाखूब प्रॉफिट कर रहा थामजदूरों को एकदम समय पर वेतन और बोनस दिये जा रहे थेसबकी गुजर बसर ठीक ठाक हो रही थीमाल का न बिकना तो कोई मुद्दा ही नहीं थाओवरटाईम करवा कर प्रोडक्शन बढाया जाता था, ग्राहकों की मांगे फिर भी पूरी तब भी नहीं होती थींयूनियन किसी जिद को लेकर एक दिन भी हडताल की धमकी देती थी तो प्रबंधन में अफरा तफरी मच जाती थी कि सारा संतुलन बिगड ज़ाएगा

आज कैसा वक्त आ गया है कि मालिक स्वयं कारखाना बंद कर देने में अपना भला समझ रहा है, जबकि यूनियन चाहती है कि यह किसी भी शर्त पर चलता रहेलेकिन यूनियन का कुछ भी नहीं चल रहाइस समय सबसे नकारा और अस्त्रहीन संगठन कोई बना है तो वह है यूनियन! न इसे सरकार का समर्थन है, न अदालतों काबंद को अब मालिक ने अपना अस्त्र बना लिया है और वह इसके लिये उपयोग के लिये एकदम आजाद है

टेकलाल रोज क़िसी न किसी फैक्टरी के बंद होने की खबर अखबार में पढ लेता हैअब तक देश की चलने वाली हजारों फैक्टरियां बंद हो गईं और लाखों कामगार बेरोजगार हो गयेक्या सबकी हालत टेकलाल जैसी ही नहीं हो गयी होगी?

यहां तो सबकी हालत कमोबेश एक जैसी ही हैहमेशा हंसने और मजाक करने वाले चेहरे को भी मानो काठ मार गया हैउसके साथ काम करने वाला मिल ऑपरेटर सोनाराम के होंठों पर सुनाने के लिये हमेशा नये नये चुटकुले धरे होते थे और कुछ साथियों से वह हरदम घिरा होता थाआजकल बंद मिल के आगे बोरा और पेपर आदि बिछा कर मायूस और बदहवास लोग बैठे रहते हैं, उनमें सोनाराम भी बैठा होता है लेकिन चुटकुलों की जगह लगता है कि उसके होंठों से एक विलाप रिस रहा होलगभग पांच सौ मीटर लम्बी विशाल मिल की शिथिल और निष्प्राण काया को लोग यों निहारते रहते हैं, जैसे अपने सबसे घनिष्ठ और खास शुभचिंतक का शव देख रहे होंमिल चलती थी तो फर्नेस से गर्म बिलेट (इस्पात पिंड) रोलर से रोल होकर गुजरता था और तार बनकर इतनी तेजी से ऑटोमेटिकली क्वॉयल में बदल जाता था जैसे एक मिसाईल छूटने का दृश्य उपस्थित हो गया हो और इससे ध्वंस का नहीं निर्माण का एक अजस्त्र संगीत फूटने लगा होटेकलाल सोचता रहता था कि इस मिल में लगी लगभग 100 करोड क़ी पूंजी क्या यों ही व्यर्थ हो जाएगी? बेचारी यह मिल तो अब भी पूरी तैयार हैजरा सी बिजली दौडा दी जाए तो तुरन्त प्रोडक्शन चालू हो जाएगा और निर्माण का संगीत शुरु हो जाएगा देश भर में न जाने ऐसी कितनी पूंजी बंद मिलों के रूप में जंग खा जाएगीक्या राष्ट्रीय धर्म पर प्रवचन करने वालों को इस राष्ट्रीय पाप का एहसास नहीं होना चाहिये?

दस माह बंद रहने के बाद आठ माह पहले पता नहीं किस अस्थायी मकसद को लेकर यह कारखाना चालू किया गया थासभी थके हारे मजदूरों में नई जान आ गई थीपूरे तन मन से वे अपने अपने काम में भिड ग़ये थेटेकलाल मिल का चीफ ऑपरेटर थाउसने अपने अथीनस्थ सभी साथियों से कहा कि हमें मात्रा, गुणवत्ता और लागत के मामले में इतना अच्छा प्रदर्शन कर देना है कि कम दाम में भी माल बेच कर मालिक को नुकसान न उठाना पडे और फिर मिल बंद होने की नौबत ही खत्म हो जायेऐसा किया भी सबने मिलकर मजदूरों की यह अभूतपूर्व संलग्नता थी कि वे घर जाना तक भूल जाते थेटेकलाल तो घर में भी होता तो उसका ध्यान कारखाने की तरफ लगा होताजी नहीं मानता तो बीच बीच में क्वार्टर से आकर घंटे दो घंटे के लिये फिर काम में भिड ज़ाता

इस दौरान मजदूरों की कॉलोनी में फिर से चहल पहल बहाल हो गयीबच्चों के जो मैदान और पार्क सन्नाटे में घिर गये थे, उनमें फिर किलकारियां गूंजने लगीसहम दुबक जाने वाली महिलाओं की बैठकबाजियां फिर से जमने लगींयुवाओं युवतियों के ठहाके और अनावश्यक भाग दौड फ़िर चालू हो गयीप्रेम करने वाले जोडाें के ठहरे हुए सम्वाद आगे चलने लगेक्र्वाटर और फ्लैटों के रसोईघरों से तेल मसाले की तेज खुश्बुएं फिर से हवा में तैरने लगीं मतलब एक कारखाने के चालू ताल पर सारा कुछ लयात्मक और सुरीला हो गया थाकाश कि यह ताल स्थायी हो जाता

तीन महीने बाद कारखाना फिर बंद कर दिया गयाबिजली कट गई और मालिक ने मजदूरों से कहा, '' हम कोशिश में हैं कि नये उपाय करके इसे फिर चालू कर सकें तब तक आधी पगार हम आपको देते रहेंगे''

कॉलोनी के मैदानों,पार्कों, सडक़ों, घरों, पुलियों, क्लबों आदि को जैसे फिर किसी शोक ने डंस लिया

पूरी पगार जब मिलती थी तब भी काट - कपट कर ही जीवन चलता था, अब आधी में तो किसी तरह सिर्फ पेट ही भरा जाना संभव था विशेष भुवनेश्वर में रह कर बी एस सी कर रहा था, क्योंकि बिहार में दो साल की पढाई चार पांच साल से पहले पूरी नहीं होतीजब उसे यह जानकारी मिली कि कारखाना तीन महीने चल कर फिर बंद हो गया, वह पढाई छोड क़र टाटा आ गयावह जानता था कि पिता वापस नहीं बुलाएंगे और घर में जब तक बेचने के लिये समान होंगे, वे बेचते रहेंगे और जितना संभव हो सकता है उसे भेजते रहेंगे और अपनी दो जून की रोटी की भी परवाह नहीं करेंगेपरिवार के साथ रहकर आधी पगार में कम से कम सबको रूखा सूखा खाना तो मिल जाएगा

आगे

 

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com