मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 

 Home | Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

 

प्रायश्चित
मालूम नहीं क्यों ऐसा एकाकी जीवन जीती है यह बीना? क्या हो गया है इसे? अपनों से दूर, शहर से दूर,
मरीज - अस्पताल और यह बंगला - यही उसका जीवन रह गया है। लेकिन इससे वह खुश हो, ऐसा भी नहीं है। खुश न सही संतुष्ट अवश्य है। एक अनोखी आत्मतृप्ति का भाव सदैव उसके चेहरे पर व्याप्त रहता है। क्या है ऐसा उसके जीवन में यहाँ? मुझे तो कुछ भी ऐसा नजर नहीं आता। उसका जीवन भी उसके रहन सहन की तरह साफ सुथरा मगर रंगहीन है। केवल सफेद रंग पहनती है। पर्दे, ड्रॉईंगरूम की सजावट, बिछौने सब सफेद। रंग केवल किनारों पर और कोनों पर ही नजर आता है। लेकिन रंग का पुट कम होते हुए भी इतना सुन्दर और समन्वित है कि हर चीज बडी ख़ुशनुमा लगती है। बगीचे में भी फूल सफेद और वे भी चुने हुए। जाने क्यों रातरानी, रजनीगंधा, जूही, चमेली और हारसिंगार से ही इसे प्यार है। दूसरे फूल न लगाती है, न रहने देती है। शाम होते ही बंगले के चारों तरफ दूधिया महक बिखर जाती है। सुबह उठ कर वह बडे प्यार से घास पर बिखरे ओस टम्गे हरसिंगार के फूल लाकर ड्राईंगरूम में एक बडे क़टोरे में रख देती है। जूही चमेली भगवान को अर्पित हो जाते हैं और रजनीगंधा की टहनियां सोने के कमरे में आ जाती हैं।

कितनी सुन्दर है बीनाओठों का इतना स्वाभाविक रंग बहुत कम देखने को मिलेगाअच्छे नाक नक्श तो बहुत देखने को मिल जायेंगे लेकिन इतनी सौम्यता सुकोमलता और सादगी, एक डॉक्टर के चेहरे पर बिरले ही मिलती है

संगमरमर से तराशे बदन को स्वाभिमान और आत्मविश्वास और भी निखार देते हैंलेकिन जैसे फूलों की तरह उसने अपने आप को भी न्यौछावर करते जाना ही जीवन का ध्येय बना लिया है
अपने कार्य में निपुण और सदैव तत्पर होने से अपने मरीज़ों के बीच तो श्रध्दा और प्रेम की पात्र है, घर में भी अगर किसी को सभी एकनिष्ठ प्यार करते हैं तो वह है बीना
सबके लिये स्नेह और आदर, परिवार और दूर के संबधियों के हर कार्य में भरसक सहयोगबच्चे तो अपनी इस बीना बुआ, बीना मौसी पर जान छिडक़ते हैंछुट्टियों में जब भाई भतीजों से यह घर भरा होता है तो बीना का एक कुशल गृहणी का रूप देखते ही बनता है कैसी विडम्बना है कि बीना शादी करने को राजी ही नहीं होतीअब तो सबने कहना छोड दिया है बीना की मां यानि मेरी दीदी अवश्य कभी आंखें भर लाती है और कभी जीजाजी हरसिंगार के पेड क़े पास मायूस से ठिठक जाते हैंलेकिन अब कोई कुछ कहता नहीं बीना के संकल्प के आगे कुछ भी कहना व्यर्थ लगता हैकैसा संकल्प? क्यों ऐसा लगता है जैसे शादी के लिये कहना उसकी कोमल भावनाओं को ठेस पहुंचाना होगा

सामने पलंग पर सोई बीना खूब सुन्दर लग रही थीनींद से ढकी उसकी बडी बडी पलकें और कमल सा सुकोमल शान्त चेहरा, बच्चे सा मासूम और प्यारा लग रहा थाजाने क्यों हठात् इतना प्यार उमड या कि मैं अपने आप को रोक न सकी और उठ कर उसके पलंग की ओर चल दीजब हम दोनों साथ पढती थीं तब भी रात को उठने पर मैं उसे चादर या कम्बल से ठीक से ढका करती थी उसके चेहरे से बालों की लटें हटाकर उसके मासूम चेहरे को प्यार से सहला दिया करती थी

उसके पलंग के किनारे हौले से बैठ कर मैं ने उसे स्पर्श ही किया था कि वह  नहीं - नहीं  चीखती उछल कर खडी हो गई उसका चेहरा एक अजीब भय से विकृत और लाल हो गयाउसका शरीर बुरी तरह से कांपने लगा

मैं सकते में आ गईपहले तो मेरी कुछ समझ में नहीं आया कि यह क्या हो गया - बस मैं फटी आंखों से उसे देखती रह गईलेकिन फिर सब कुछ समझ में आ गया वर्षों पुराना वह हादसा फिर मानस पटल पर साकार हो उठा

जीजाजी कितना खुश थेबीना के लिये लडक़ा देख कर आये थे कह रहे थे, '' इत्तफाक देखो, पहला ही लडक़ा देखा और वह भी बीना से ज्यादा सुन्दर निकलामुझे तो डर था कि जोड क़ा लडक़ा मिलेगा कैसेस्वभाव से ही बहुत सुशील और सीधा चार्टेड अकाउन्टेन्ट हैपिताजी बडे अफसर हैं जोड क़ा घरानाहमारे आने से पहले वे इसी बंगले में रहते थे''

जीजाजी को पूरा विश्वास था कि यह सम्बन्ध पक्का हो जायेगाबीना का बडा भाई मेजर नगेन्द्र भी छुट्टियों में आया हुआ थाबीना के फूफाजी जिन्होंने इस सम्बन्ध के बारे में बात चलाई थी और जो लडक़े वालों को अच्छी तरह जानते थे आने वाले थेलडक़ा तीन बजे की गाडी से पहुंचने वाला थाघर में शांत तैयारियां चल रही थींसभी एक दबी दबी खुशी, उत्तेजना व इंतजार से भरे थे

लडक़ा हम लोगों के अनुमान से भी कहीं अधिक सुन्दर थामैं ने बीना को छेडा था, '' मुझे तो तेरे बच्चे हो जायें तो आया बन कर बुलवा लेनासुन्दर बच्चे को नहलाने से अधिक सुखकर काम क्या होगा? अपने को तो जो चौखटा भगवान ने दिया है''
उसकी एक सहेली ने बडी ग़ंभीरता से उसे पूछा था, ''ऐ बीना, घर में थोडा शहद है क्या?''
'' हां ह,ै क्यों? '' भोलेपन से बीना ने जवाब दिया था

'' तेरे बन्ने के चेहरे पर लगा कर चाटूंगी
''

लडक़ा बडी सीधे और सरल प्रकृति का था हम लोगों से तो कुछ संकोच करता रहा लेकिन शाम तक बीना की चेटी बहन दीपा और छोटे भाई हनी से खूब घुल मिल गया गेस्ट हाउस से तीनों की हँसी की आवाज रह रह कर सुनाई दे रही थी दीपा से ही हमें मालूम हुआ कि वह गेस्टहाउस पहले उसके पढने का कमरा थाऔर बीना का कमरा उसके सोने का कमरा थाउसकी देर तक पढने की आदत थी उसके पढने के कमरे और डाइनिंगरूम को जोडता हुआ एक स्नानघर थाउसकी मां डाइनिंग टेबल पर उनके लिये थरमस में गरम दूध रख छोडा करती थीपढाई खत्म कर डाइनिंग रूम से दूध पीते हुए वह बरामदे से होकर अपने कमरे में चला जाता था

रात को खाना सबने साथ खाया था फिर वह अपने कमरे में चला गया था सभी को लडक़ा खूब पसन्द आया था बस फूफा जी के आने का इंतजार था केवल नगेन्द्र का मत कुछ भिन्न था उसके अनुसार - ''या तो बहुत सीधा है या फिर खूब घुटा हुआइतने पढे लिखे और उम्र वाले पर इतना बचपना कुछ अजीब लगता है''

रात्रि के अंधेरे में सन्नाटे को चीरती हुई बीना की चीख सुनकर सभी उसके कमरे की ओर लपके थेपास पडौस वाले भी उठ गयेबीना के कमरे की लाइट जलाई गई अजीब दृश्य थासहमी हुई बीना दीवार से चिपकी खडी थी और बिस्तर पर लेटा हुआ था वह लडक़ाऐसे लेटा था जैसे गहरी नींद में सोया होइस चीख चिल्लाहट, हो हल्ले का का उस पर कुछ असर ही नहीं थासभी एक बार तो हतप्रभ उसे देखते रह गये

नगेन्द्र ही बोला, '' साला, मक्कारऐसे बन रहा है जैसे सो रहा है'' और उसके बालों को जोर से पकड क़र उसे बिस्तर से खींच उठाया थावह हडबडा कर उठा था और इससे पहले कि वह कुछ बोल पाता, नगेन्द्र ने उसे एक जोर का थप्पड ज़ड दिया था, '' साले निकल यहाँ से'' चोट से संभल नहीं पाकर वह दीवार से जा टकराया थाउठा तो दहशत से उसका मुंह विकृत था, ओंठ और माथे से खून बह रहा थाभय से फटी आंखों से उसने चारों ओर नजर घुमाई और बडी लडख़डाई आवाज में बोला था, '' क्या क्या हुआ? ''
जीजाजी ने आगे बढक़र नगेन्द्र को रोक लिया था, नगेन्द्र अपने आपको छुडाता हुआ चीखा था, '' गेटआउट यू रास्कल
गेट आउट फ्रॉम हियर बिफोर आइ किल यू''
कुछ ठिठकने के बाद वह सर झुका कर चल दिया
उसके सर से टपक टपक कर गिरती खून की बूंदें याद कर आज भी मेरे रोंगटे खडे हो जाते हैंदरवाजा खुलते ही पास पडौस से आये लोगों ने पूछना शुरु कर दिया, '' क्या हुआ? क्या हुआ? ''
तभी नगेन्द्र उसकी अटैची को उस पर फेंक कर बोला था, '' टेक योर डर्ट विद यू
''

अटैची की चोट से वह एक बार फिर गिर पडा थाउठने लगा तो पडौसियों में से कुछ आगे बढे थेजीजाजी ने सबको रोक दिया था फिर अटैची उठा कर वह चल दिया भीड ने जो मन में आया, फब्तियां कसीं थीं

सुबह हम उठे तो मालूम हुआ, फोन आया था और जीजाजी गाडी लेकर चले गये हैंवापस लौटे तो बडे विक्षिप्त से थेकिसी तरह उन्होंने बताया कि लडक़े ने रात को ही आत्महत्या कर ली थी

सुन कर सबका मन ग्लानि से भर गया दीदी तो रोने लगी थींतभी फूफाजी घर पहुंचे जब उन्हें सब कुछ बताया गया तो वे वहीं माथा पकड क़र बैठ गये - '' आह! यह तुमने क्या कियाक्या किया तुमने? उस बेचारे को तो नींद में चलने की बीमारी थीनींद में जाकर अन्य जगह सो जान तो उसके साथ कई बार हुआ हैयह क्या कर दिया तुम लोगों ने सत्यानाश कर दिया, बेचारे को इतना जलील किया - ओफ्फोह! ''

जीजी बुरी तरह रोने लगींजीजाजी कुर्सी का सहारा लिये कांप रहे थेनगेन्द्र बुत बना खडा था बीना ने अपना सर दीवार पर दे मारा था, '' यह सब मेरी वजह से हुआ''

कुछ दिनों बाद जीजाजी, मामाजी आदि मातम के लिये जाने लगे तो बीना ने जिद पकड ली कि वह भी जायेगी, '' जो कुछ हुआ मेरी वजह से हुआ जो कुछ वे लोग कहेंगे, मैं ही सुनूंगी, मैं ही इसका प्रायश्चित करुंगी'' वह किसी भी तरह नहीं मानी और आखिर उसे भी साथ ले जाना पडा

लडक़े की मां बिलख बिलख कर विलाप करने लगी थींबीना ने कहा था, '' मांजी सारा दोष मेरा हैमुझे सजा दीजिये'' और स्वयं भी रोने लगी
उन्होंने बीना को सीने से लगा लिया था और फिर उसका चेहरा अपने कांपते हाथों में लेकर बोलीं थीं, '' नहीं बेटा, इसमें तुम्हारा दोष नहीं, मैं ही अभागी
हूँ, बहू मैं ही अभागी हूँ।'' और उनकी कांपती उंगलियां उसकी मांग सहलाती हट गईं थीं

डॉ श्रीगोपाल काबरा

 

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com