मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 

 Home | Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

 

o   शिशु संत्रास

होली के पास प्रिंसीपल साहब और उनकी मिसेज मिलने घर आये थेबातों ही बातों में मैं ने पूछ लिया, '' सर कोई डिमोन्ट्रेटर की पोस्ट खाली है क्या? अपने एक सहपाठी दोस्त के लिये पूछ रहा हूँ।''
मेरी पत्नी बीच में ही बोल पडी, '' क्या उनके लिये पूछ रहे हैं, जिनकी चिट्ठी आई है?'' और मेरे हां कहने पर कहने लगी, '' आप भी किन सिरफिरों की सिफारिश करते रहते हैं? उनके बस का कोई काम नहीं है
'' दोस्त की चिट्ठी आने के बाद मन ऐसे ही भारी था बीवी के बीच में बोलने पर झल्ला उठा, '' जिस चीज क़े बारे में पूरा मालूम न हो बीच में बकवास नहीं करतेतुम अपना काम करो''
वह सहम कर चुप हो गई
प्रिंसीपल साहब पूछने लगे, '' प्रेक्टिस छोड क़र वह नॉनक्लीनीकल साइड में क्यों आना चाहता है?'' मेरे कहने पर कि प्रैक्टिस करना उसे पसन्द नहीं है, व्यंग्य से मुस्कुरा दियेजिसका मतलब था पसन्द नहीं है या लियाकत नहीं हैबोले, '' देखेंगे, उनको कहना एप्लीकेशन दे दें''

मन तो भारी था ही खिन्न भी हो गया प्रिंसीपल साहब के जाते ही मैं ने अपने दोस्त की चिट्ठी निकाली और उसे पत्र लिखने से पहले उसे पढने लगा बीवी ने बिना कुछ कहे चाय लाकर लिख दी और बोली, '' आय एम सॉरी!'' मैं पत्र पढने लगा:

मेरे अजीज दोस्त,

मन में निश्चय किया था तुम्हें पत्र नहीं लिखूंगातुम्हें आगे ही बहुत परेशान किया है अब और नहीं करुंगालेकिन कुछ तो परिस्थितियों की मजबूरी और कुछ मन की बेचैनी, कि आखिर लिख ही रहा हूँ। लिख दूंगा तो मन कुछ हल्का हो जायेगा तुम और मधुप दो ही तो हो जो मेरी अन्त:स्थिति और मजबूरी समझ सकोगेवरना तो किसी को कुछ भी नहीं पताकोई समझेगा भी नहींतीन दिन हुए सस्पेन्शन आर्डर आ चुके हैंशीघ्र ही बर्खास्तगी होने के आदेश भी आने वाले हैंमैं ने अपनी इस्तीफा भेज दिया हैअगर वह स्वीकार हो गया तो अपने आपको खुश समझूंगा

एक डॉक्टर के लिये इस तरह जलील होकर नौकरी से निकलने से बढक़र शर्मनाक और क्या हो सकता है? लेकिन मैं क्या करुंतुम तो जानते ही हो कि प्रसव अवस्था वाले केसेज में मैं कैसा लाचार हो उठता हूँ। मैं उनको हाथ लगाने से डरता हूँ। प्रसूता के दर्द और नवजात शिशु को हाथ लगाने मात्र की कल्पना से हाथ कांपने लगते हैंवैसे तो गांव में मर्द डॉक्टर को डिलीवरी केसेज में कोई भी नहीं बुलाता लेकिन जब कोई केस खराब हो जाता है तो आखिर बुलाते ही हैंसौभाग्य से ऐसे केस कम होते हैं लेकिन मेरा दुर्भाग्य ही समझो कि 15 दिन पहले एक केस आयाजैसा कि ऐसे केस में मैं करता हूँ, मैं ने बिना देखे उसे शहर ले जाने को कहास्त्री के पति की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि उसे शहर ले जाताकहने लगा जो करना है मैं ही करुंहमारी नर्स, जो गांव में दाई का काम करती है, ने बताया कि दर्द तो दिन से उठ रहा है लेकिन तेज नहींबच्चेदानी का मुख पूरी तरह से खुला नहीं है लेकिन झिल्ली फट चुकी है और पानी बह चुका हैशायद बच्चे का हिलना डुलना भी बन्द हो चुका हैमुझे जाकर देखना चाहिये था लेकिन में नाखून चबाता अपने कमरे में चक्कर लगाता रहा लेकिन मरीज क़ो देखने नहीं गयामन को बहलाया कि जाकर भी क्या करुंगाअगर बच्चा जिन्दा भी है तो मैं ऑपरेशन नहीं कर सकता और वह शहर लेकर जायेगा नहींअत: बच्चा पेट में मर गया है तो जो होना है हो जायेमैं देखकर करुंगा भी क्या? मन धिक्कारता रहा लेकिन मैं बेबस थामैं ने मरीज क़ो एनिमा लगवा दिया, उसे दवाइयां भी दिलवायीं, जिससे तेज दर्द हो लेकिन स्वयं नहीं गयाउस स्त्री के पति ने समझा कि मैं पैसे नहीं मिलने की वजह से नहीं गयावह किसी से मेरी फीस के पैसे मांग लायालेकिन मैं अपने कमरे से निकल कर नहीं गयाउसके प्रश्न का कि आप एक बार चलकर देख तो लीजिये मैं क्या उत्तर देता? आखिर उसके मरा हुआ बच्चा पैदा हुआगनीमत है उस स्त्री को कुछ नहीं हुआलेकिन इस केस में मेरी बदनामी बहुत हो गयीकुछ लोगों ने डायरेक्टर के पास शिकायत भेजी और मुझसे सफाई मांगी गई, पूछताछ हुई और फिर एक वार्निंग मिलीयह तो गांव के लोग मुझसे खुश थे वरना तबादला हो गया होता

अभी गांव के लोग उस घटना को भूले नहीं थे कि मेरे दुर्भाग्य से फिर एक वैसा ही केस हो गयामेरे क्वार्टर के सामने एक खुशहाल किसान का पक्का मकान हैउसके लडक़े की बहू के बच्चा होने वाला थाप्रथम संतानघर में काफी दिनों बाद बच्चा हो रहा थावे उस नर्स को बुलाकर ले गये उसने देखकर बताया था कि अभी समय है रात में मुझे रह रह कर उसकी चीख सुनाई देती रहीमुझे नींद नहीं आई केवल इस डर से कि कहीं कोई बुलाने न आ जायेसोचा कहीं चला जाऊंलेकिन रात को गांव से कहीं जाना भी संभव नहीं होताइस तरह कई घण्टे बीत गये दर्द बार बार आते ही रहेउसके घर में नर्स, पास पडोस की कुछ औरतों आदि का जमघट था पर नतीजा कुछ नहीं निकलामैं ने किसी और को कहते सुना कि बच्चा टेढा हैसोचा हे, भगवान! क्या ट्रांसवर्सलाई है? अगर ऐसा है तो स्वाभाविक डिलीवरी तो नहीं हो पायेगीतब क्या वे मेरे पास आयेंगे? मेरे हाथ पांव कांपने लगेतुम विश्वास नहीं करोगे खिडक़ी से बार बार छुपकर देखने और कमरे में चहलकदमी करते करते अपनी उंगली के नाखून दांतों से इतने कुतर डाले कि लहू बहने लगा

तभी किसी औरत में पितर जी को बुलाया गया मैं खिडक़ी से देखता रहाएक औरत के सामने दिया जलाया गया, कुछ टोटका टमका किया और फिर वह औरत झूमने लगीपितर आ गये, उनकी पूजा की गई। फिर उनसे पूछा गया कि क्या किया जायेपितर जी ने कहा कि अपने आप बच्चा हो जायेगाउन्होंने खबरदार किया कि डॉक्टर को न दिखाया जाये वरना बच्चा और जच्चा दोनों मर जायेंगे

मुझे उनकी अन्धविश्वास भरी इस मूर्खता पर क्रोध भी आया और सांत्वना भी मिलीसांत्वना इसलिये कि चलो मैं तो बचाळोकिन जब और कुछ घण्टों बाद हालत बिगडी तो पौ फटते ही एक आदमी पास के एक बडे ग़ांव से सयानी दाई को ले आया

शायद अब दर्द कम पड चुके थे उस दाई को पटाखा लाने को कहा गांव में पटाखा कहां मिलता? आखिर एक चाभी में माचिस का रोगन डाल कर उसमें एक कील लगा कर जोर से पटाखा छोडा गयाखूब जोर से धमाके की आवाज हुई मैं हैरत से देख रहा था कि यह सब क्यों किया जा रहा हैफिर सोचा शायद इस जोर की आवाज से डर के मारे जच्चा की मांसपेशियां सिकुडें यही सोच कर ऐसा किया जा रहा है

बाद में मैं ने किसी से सुना कि हाथ बाहर निकल आया हैहालात की नजाकत का अंदाजा कर मुझे कंपकंपी हो रही थीगुस्सा आ रहा था कि कमबख्त दाई उन्हें शहर ले जाने को क्यों नहीं कह रही है? बच्चा तो शायद मर ही गया होगाजच्चा की जान पर भी बन आयेगीलोकिन शायद वह हाथ डालकर बच्चे को घुमाने की कोशिश करती रही या उसे उल्टा खींच बाहर निकालने की कोशिश करती रही कि हठात घर में भागदौड मच गईजच्चा की हालत बहुत खराब हो गई नाडी नहीं मिली

भागा भागा एक आदमी मुझे बुलाने आया मेरा हाल बेहाल! इधर उधर का बहाना बनाया कि अभी आता हूँ पर गया नहींउस बच्चे के हाथ की काल्पनिक तस्वीर मात्र से मेरे हाथ इतने कांप रहे थे कि उसे छुपाने में पीठ पीछे कर बांधे थाएक आदमी फिर बुलाने आया और मैं ने कांपते कांपते अभी आने का दिखावा भी कियादो कदम पर घर था परन्तु मैं नहीं गयातभी वहां से चीखने और रोने की आवाज सुनााई दीवैद्य जी आ गये थे, वह स्त्री मर चुकी थी

अभी कुछ दिन पहले तो होकर चुका ही था और आज फिर यह कांडवैसे भी मन ग्लानि और क्षोभ से डूबा थाउधर लोगों के गुस्से का ठिकाना न थाउस दाई और वैद्य जी ने भी सारा दोष मुझ पर मढ दियाउस स्त्री की मृत्यु के लिये मैं कितना दोषी था यह तो अलग बात है पर फल यह हुआ कि मुझे सस्पेंशन ऑर्डर मिल गये हैं

मैं ने अपना सामान बांध लिया है और आज ही यहां से जा रहा हूँ, अपने गांव नवलगढअपने मां - पिताजी और बहन के पास रहूंगाबडी मुश्किल से तुम्हारी और मधुप की कोशिश से यह नौकरी मिली थी, और आज यह भी गईतुम तो मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति जानते ही होअगर शीघ्र ही नौकरी की व्यवस्था नहीं हुई तो बडी मुश्किल होगीलेकिन ऐसी नौकरी ढूंढना जिसमें मरीज न हों
भाभी को नमस्ते

तुम्हारा विनय

मैं ने विनय को पत्र लिख दिया कि वह एप्लीकेशन भेज देउसकी इच्छा के मुताबिक ही किसी नौकरी की व्यवस्था करुंगाउसको यह भी लिखा कि हताश न हो और अगर किसी तरह की आवश्यकता हो तो निस्संकोच मुझे लिखेआखिर में उसे लिखा कि उसकी भाभी उसे याद कर नमस्ते लिखवा रही हैऔर कह रही है, कुछ दिनों के लिये यहां आ जाओ

मन उदास था, मैं अपने कमरे में चहलकदमी कर रहा थाबीवी के यह पूछने पर कि ऐसी क्या बात है कि विनय किसी भी डिलीवरी केस से ऐसा डरता थामैं ने कहा कुछ ऐसे वाकयात होते हैं कि जो दिल में एक दहशत छोड ज़ाते हैंउसके साथ ऐसा ही हुआ था

कलकत्ता का मेडिकल कॉलेजहम अंतिम वर्ष में थे हर दो लडक़ों को मिलकर चालीस डिलीवरी केसेज क़रवाना जरूरी होता थाकलकत्ते के अस्पताल में अधिकतर डॉक्टर मर्द होते थे और वहां राजस्थान आदि प्रान्तों की तरह औरतों को मर्द डॉक्टरों से इतनी झिझक नहीं थीडयूटी स्टूडेन्ट्स का कमरा नीचे थाजिसमें बिजली की घण्टी लगी थी, केस टेबल पर आते ही बजा दी जाती थीभागकर जाना पडता था वरना डर रहता था कि अगर जल्दी बच्चा हो गया तो वहाँ की ट्रेनी नर्स वह केस ले लेगी और हमें अपने चालीस डिलीवरी केस पूरे करने का इंतजार करना होगाहमारी तरह ट्रेनी नर्सों को भी एक निश्चित नम्बर केस करवाने पडते थे, केवल सीधे सादे केस हमें मिला करते थेपहली डिलीवरी वाले केस और अन्य सभी केस डॉक्टर लोग करते थेपहले ये मुआयना कर ऐसे केस छांट दिये जाते थे जिन्हें छात्र करते थेडॉक्टर और ट्रेन्ड नर्स शुरु में एक दो केस करके दिखाते और बाद में आवश्यकतानुसार मदद के लिये उपलब्ध रहते वैसे हर छात्र अपनी पढाई के दौरान काफी केस देख लेता था

कमरे में पडे पडे बोर होते थे अत: हम सभी की यही इच्छा होती कि जल्दी से चालीस केस होजायें तो पिण्ड छूटेदूसरे दो छात्रों का नम्बर आये

उस रोज सवेर से कोई केस नहीं आया था न कोई भरती हुआ, ऐसा लग रहा था कि आज कोई आयेगा भी नहींमैं ने अपने साथी से कहा कि मैं तो सिनेमा जा रहा हूँ। अगर कोई केस आये तो संभाल ले

इत्तफाक से दो तीन केस आ गये और साथ ही प्रोफेसर भी एक केस करने आ गयेमेरे वहां से लापता होने की सजा मुझे यह मिली कि मुझे दस केस और करने के ऑर्डर्स आ गये

चूंकि मेरे साथी के केस पूरे हो चुके थे अत: विनय मेरे साथ आ गयादो छात्रों में से एक डिलीवरी करवाता था और नाल काटने के बाद बच्चा दूसरे को पकडा देता थादूसरा बच्चे को नहलाता, उसकी सफाई करता, नाल की पट्टी करताजबकि पहला जच्चा के पास नाल गिरने और उसके बाद की देखरेख के लिये रहता

एक बार मैं ने एक डिलीवरी करवाई और नाल काटकर बच्चा विनय को पकडा दियाछोटा सा नवजात शिशु छोटा और इतना नाजुक़ होता है कि उसे पकडने में डर सा लगता है कि कहीं चोट ना लग जाये साथ ही उसके शरीर पर चिपचिपा और फिसलना पदार्थ लगा रहता है कि डर लगता है कि कहीं हाथ से फिसल कर न गिर जाये बच्चे को कैसे पकडा जाता है आदि एक दो बार करने पर ही आता है

कैं ! कैं ! रोते बच्चे को लेकर विनय दूसरे कमरे में पहुंचा ही था कि धप् की आवाज हुई और साथ ही वहां की नर्स और आया जोर से चीख उठींबच्चा विनय के हाथ से गिर गया था, किसी ने चीख कर कहा, '' डॉक्टर को बुलाओ'' भाग दौड मच गई

इधर उसकी मां चीख उठी, उठ बैठी और  मेरा बच्चा कहकर टेबल से उतर पडीअभी नाल निकलना बाकी थी लडख़डा कर वह वहीं गिर पडीअब मैं चीखा था, '' सिस्टर! ''

क्या भाग दौड और हंगामा मचा था भागती नर्स, डॉक्टर, ऑर्डर, डाँट, आवाजें, स्ट्रेचर - एक अजीब सा माहौल हो गया थाजब जच्चा और बच्चा दोनों की देखभाल हो चुकी और दोनों ठीक और सहज हो गये तो सबकी नजर विनय पर पडी

वह एक कोने में खडा था, चेहरा जर्द हो रहा था और हाथ बुरी तरह कांप रहे थे

 

डॉश्रीगोपाल काबरा

 

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com