मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 

 Home | Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

 

बीमारी
टैक्सी की आवाज सुनते ही मैं समझ गई थी कि वे हैंउन्होंने पैसे चुका कर सामान खींच कर नीचे डाला और ऊपर आ गयेभाई तथा पर्स और हैण्डबैग से लदी दिखने वाली उसकी पत्नीभाई ने अटैची मेज पर टिकाते हुए कहा,
'' कैसी तबियत है? कोई नौकर होगा सामान लाने के लिये?''

मैं ने कमरे में नजर घुमा कर देखा, '' नौकर तो नहीं हैवैसे जीना बहुत चौडा और नीचा है''
भाई जाने लगा उसकी पत्नी मेरे माथे पर हाथ रखते हुए बोली - '' बडा लम्बा सफर है, रास्ते में तकलीफ भी बहुत हुई तुम्हारे भाई तो कुछ करते नहीं न
मुसाफिरों से जगह भी मुझे मांगनी पडी'' मैं मुस्कुराई

भाई होल्डाल घसीट कर लाने में सफल हो गया था, उसने पत्नी से कहा,'' बस, वह बडा ट्रंक ही लाना रहा है न
अब?''
उसकी पत्नी हडबडा कर बोली - '' उसमें किसी का हाथ न लगवाना, जैसे भी हो धीरे धीरे ले आओ
''
भाई परेशानी जताता हुआ फिर चल दिया

उसकी पत्नी ने एक हाथ से ब्रेसियर की तनी कसते हुए पूछा, '' तुमने पुराना मकान क्यों बदल लिया? कितनी दूर है यह स्टेशन से
टैक्सी ही टैक्सी में पैंतीस मिनट लग गये हैं''
मैं ने कहा, '' पहले मकान से ऑफिस पहुंचने के लिये मुझे बस में पचास मिनट लग जाते थे
''
'' तुम्हे ट्रेन से आना जाना चाहिये न!'' उसने कहा

जब से मैं लोकल ट्रेन से भीड में गिर पडी थी, मुझे ट्रेन से नफरत हो गयी थीवैसे भी मुझे लगता था कि तीस सैकेण्ड का समय गाडी में चढने के लिये नाकाफी होता है और लोकल ट्रेन हर स्टेशन पर तीस सैकेण्ड खडी होती थी

भाई मोटा काला ट्रंक लिये कमरे में आ गया थामैं सोचती थी कि इस बार मुझे काफी बडा कमरा मिल गया हैपर भाई के सामान के बाद कमरे का फर्श एकदम ढक गया थाअब कमरे में सिर्फ पलंग, दो कुर्सियां और सामान नजर आ रहा थाभाई ने बैठ कर कहा - '' चाय का इंतजाम तो है न?''
मैं ने कहा - ''
हाँ, हाँ, मेरे पास गैस है और बिजली की केतली भी''
भाई की पत्नी बोली, '' तुम कैसे गुजारा करती हो, कम से कम एक नौकर तो रखना चाहिये था
''

मैं चुप रहीउन्हें बताना मुश्किल था कि अकेली लडक़ी की घर के नौकर के साथ क्या - क्या अफवाहें जुड ज़ाती हैं नौकरानियों से मेरी बहुत जल्द लडाई हो जाया करती थीवे चोर होती थीं और झूठी आजकल सामने बनती बिल्डिंग का एक चौकीदार आकर चाय के बर्तन मांज जाया करता था और झाडू भी लगा देता थाइससे ज्यादा काम के लिये उसमें अक्ल नहीं थीडॉक्टर ने अब तक दवा भी खुद मंगवा कर दी थी

भाई की पत्नी अपना बदन संभालते हुए उठी और रसोई में जा पहुंचीमैं ने भाई को आज का अखबार थमा कर आंखें बन्द कर लींमैं बातों से बहुत थक गई थी मैं थोडी सी बात करने से ही थक जाती और सांस तेज चलने लगती थीबल्कि डॉक्टर को मैं ने यह बात कह कह कर इतना डरा दिया था कि उसने मुझे कार्डियोग््रााम कराने की सलाह दीकार्डियोलॉजिस्ट की रिर्पोट में ऐसा कुछ डिटेक्ट नहीं हुआपर मैं अस्पताल जाकर, कार्डियोग््रााम कराने में इतना थक गई कि मुझे कई दिनों तक लगता रहा कि रिर्पोट गलत है

भाई की पत्नी रसोई से परेशान होती हुई आई और भुनभुनाते स्वर में पति से कहा, '' मैं सारी रसोई ढूंढ चुकी हूँ, न तो चीनी मिलती है, न चाय की पत्ती''
मैं ने कहा, '' सब चीजें पलंग के नीचे रखी हैं
''
'' दूध भी?''
''
हाँ, उसका डिब्बा भी नीचे ही रखा है''
वह फिर रसोई में घुस गई और थोडी देर में ट्रे लेकर आई
वह पलंग पर बैठती हुई बोली, '' लो भई, बना लो अपनी - अपनी, मैं तो बहुत थक गई''
भाई ने चाय के प्याले बना बना कर थमाये

मैं ने कहा, '' मेरे बीमार होने से आपको बहुत तकलीफ हो रही है न? मेरा बदन बिलकुल टूट चुका है, नहीं तो खुद उठती
''
भाई जल्दी - जल्दी बोला, '' नहीं - नहीं, यह तो सफर की थकान है, वरना दूसरों को तकलीफ देने की तो इसे जरा भी आदत नहीं है

भाई ने रैक पर से मेरी एक्सरे की रिर्पोट और ब्लड - यूरिन और स्टूल टेस्ट की रिर्पोटें उठा ली थीं
मैं ने कहा - '' सिर्फ युरिन रिर्पोट में शिकायत है
''
उसकी बीबी ने पूछा - '' शक्कर तो नहीं है?''
भाई ने कहा, '' नहीं शक्कर नहीं हैपस  है
''
मैं ने उसकी पत्नी से कहा, '' रसोई में डबल - रोटी, मक्खन और जैम रखा है
आप चाहें तो ले सकती हैं''
उसने कहा, '' अचार हो तो बता दो
मठरियां हैण्डबैग में पडी हैं
मैं ने कहा, '' मुझे खुद अचार खाये पांच - एक साल हो गये हैं
''

उस दिन मैं सारे समय उसे खाना बनाते और परेशान होते देखती रहीमुझे सिर्फ यह अफसोस हो रहा था कि शादी के बाद से लेकर अब तक वह वैसी ही रही - वैसी ही बेसलीका और बेअक्ल! बल्कि भाई भी उसके साथ साथ
उसी अनुपात में बेवकूफ होता जा रहा था
वह उसके साथ रसोई में ऐसे लगा था जैसे कि उसकी पत्नी ऑपरेशन कर रही होमेरी समझ में नहीं आ रहा था कि ये लोग मेरा क्या ख्याल रख पायेंगेमुझे स्वयं पर गुस्सा आ रहा थाभावुकता के एक बचकाने क्षण में मैं ने भाई को बहननुमा चिट्ठी लिख दी थी कि मैं कितनी बीमार और कितनी अकेली हूँ ! भाई ने लिखा था कि, '' यह बहुत अच्छा हुआ कि इस साल मैं ने अपनी कैजुअल खत्म नहीं कीहम लोग आ जायेंगे''

भाई ने अगले दिन बाकि की रिर्पोट ला दींकिडनी में इनफैक्शन था जिसकी ऑपरेशन वाली स्थिति नहीं आई थी पर लम्बा इलाज चलना थाडॉक्टर ने दवाइयों और इंजेक्शनों की लम्बी फेहरिस्त लिख दी और बिस्तर में रहने की ताकीदडॉक्टर ने कहा जैसे जैसे इनफैक्शन दूर होगा, बुखार अपने आप हटता जायेगाभाई की बीवी ने पूछा,
'' 99 के आगे तो नहीं बढता बुखार
''
मैं ने कहा '' नहीं, पिछले 33 दिनों से 99 ही है
''
उसने कहा, '' तुम्हारे भाई कहते हैं कि 99 बुखार नहीं होता, हरारत होती है
हम तो इतने बुखार में घर पर खाना बनाते हैं, कपडे धो लेते हैं''
उसे बुखार आ सकता है, यह कल्पना भी मुझे हास्यास्पद लगी
मैं जितनी बार बिस्तर से उठती, मुझे लगता कि कमरे का फर्श और नीचे चला गया हैमुझे आश्चर्य होता था कि कैसे बीमार होते ही मैं सबसे पहले चलना भूल गई

भाई सुबह - शाम रसोई में पत्नी की मदद करता थाबीच के वक्त में उसे समझ नहीं आता था कि वह क्या करे? मैं उसे अखबार देती तो वह उसे पढने के बजाय ओढ क़र सो जाया करताजैसे वह खाने और सोने के लिये ही इतनी दूर से चल कर आया होमुझे विश्वास नहीं होता था कि इस आदमी ने कभी दफ्तर की फाइलें भी पढी होंगी

एक दिन उन लोगों को मैं ने घूमने भेजा था, वे लोग डेढ घण्टे के अन्दर फिर घर में थेभाई ने बताया कि वे स्टेशन से चार नम्बर बस में बैठ गये थे और उसी बस में बैठे बैठे वापस आ गये थे उसकी पत्नी ने पूछा, '' क्या तुम्हारे दफ्तर के लोग तुम्हें देखने भी नहीं आ सकते?''
मैं ने कहा, '' जो लोग मुझे जानते हैं, एक एक बार आ चुके हैं
''
उसने कहा, '' तुम्हारे भाई तो एक दिन की भी छुट्टी ले लें तो घर में दफ्तरवालों की भीड ज़मा हो जाती है
''
मैं ने भाई की तरफ देखते हुए कहा, '' सरकारी दफ्तरों में लोग ऐसे मौके तलाशते ही रहते हैं
''
पर भाई विरोध के लिये उत्तेजित नहीं हुआ, उस पर पत्नी के हांफने के सिवा किसी बात का असर नहीं होता था

बीमारी के शुरु के दिनों में मुझे दफ्तर के पांच लोग एक साथ देखने आ गये थे, पांच आदमियों के बैठने की जगह कमरे में नहीं थीवे सब विवाहित थे, इसीलिये पलंग के किनारे बैठना उनके विचार में अनैतिक थाआखिर उन लोगों ने मेज से दवाइयों की शीशियां उठा कर मेज खाली की और दो आदमी उस पर पैर लटका कर बैठ गये वे सब दफ्तर से सीधे आ गये थे, अपना अपना बैग और छाता उठायेउन्हें बराबर चाय की तलब होती रही, जिसे वे कमरे की खूबसूरती की बातें कर टालते रहे थेउन्होंने रेडियो चलाया था और डिसूजा रसोई से सबके लिये पानी लाया थामुझे बराबर बुरा लगता रहा था कि उन लोगों ने मेरी बीमारी की बाबत पर्याप्त पूछताछ नहीं कीवे आपस में ही बातचीत करते रहे थेबिस्तर पर पडे पडे और डॉक्टर के नुस्खे ले लेकर मुझे अपनी बीमारी खासी महत्वपूर्ण लगने लगी थीमैं चाहती थी कि विस्तार से बताऊं कि बीमारी कैसे शुरु हुई और इस बीमारी में सुधार की रफ्तार कितनी धीमी होती है, बावजूद इसके कि अब तक 155 रू की दवाइयां आ चुकी हैं और 125 रू एक्सरे में लग गये

भाई की छुट्टियां खत्म होने वाली थीं और वह हर बार डॉक्टर से यह जान लेना चाहता था कि मैं पूृरी तरह ठीक कब तक होऊंगीवह मेरी बीमारी के प्रति काफी जिम्मेदारी महसूस कर रहा थाउसने कहा, '' अच्छा हो, तुम हमारे ही साथ अहमदाबाद चलोवहां इसके साथ तुम्हारा मन भी लग जायेगा'' वह अपनी बीवी को हमेशा सर्वनाम से ही सम्बोधित करता था
मैं ने कहा, '' मन लगना मेरे लिये कोई समस्या नहीं
और सफर के लायक ताकत मेरे अन्दर है भी नहीं''
वास्तव में मैं उसकी पत्नी के साथ मन लगाने के सुझाव से ही घबरा गई थी
मुझे यह भी पता था कि मेरी इस बीमारी को वह संदिग्ध समझ रही है, उसके ख्याल में कुंआरेपन में किसी भी प्रकार का इनफैक्शन होना चाहे किडनी ही में सही सरासर दुश्चरित्र होने की निशानी थीएक वह मुझे सोता समझ यह बात अपने पति से कह रही थीभाई की अपनी समझ शायद ऐसे मौकों पर काम नहीं करती थी, वह चुप ही रहा करता था

भाई को अचानक एक मौलिक विचार आया, उसने कहा, '' सुनो, ऐसी तकलीफ में अस्पताल अच्छा रहता है, बल्कि तुम्हें बहुत पहले अस्पताल चले जाना चाहिये थायहां कोई टहल - फिक्र करने वाला भी तो नहीं है''
मैं ने कहा, ''
हाँ, अस्पताल में काफी आराम मिलता है''
भाई ऐसे कामों में खूब मुस्तैद था, उसने तीन घण्टे बेतहाशा दौडधूप की और शाम को पसीना पौंछते हुए सफल आदमी की तरह घर लौटा, उसकी पत्नी, उसकी कामयाबी से प्रसन्न होकर फौरन चाय बनाने रसोई में चली गई

मैं ने अलमारी से कुछ कपडे और जरूरी चीजें निकाली और भाई की पत्नी से कहा कि वह अटैची में रख देभाई मेरे सारे डॉक्टरी कागज बटोर रहा थाबिस्तर पर लेटे लेटे मैं ने देखा कि उसकी पत्नी कपडों के बीच बैठी मेरी ब्रेजियर का नम्बर पढने की कोशिश कर रही थी
मैं ने भाई से पूछा, '' तुम्हारे अपने पैसे तो नहीं लगे किसी चीज मैं! ''
भाई ने झेंपते हुए अपनी जेब से पर्स निकाला और कई कागज उलट पुलट कर एक कागज मुझे थमा दिया

उसमें उन पैसों का हिसाब था, जो इधर उधर मेरे सिलसिले में आने जाने में खर्च हुए थे और जो फल मेरे लिये लाये गये थे

मैं ने भाई से कहा, '' कैश मैं अपने पास ही रख रही हूँ, जरूरत पड सकती है, तुम चैक ले लोगे?''
उसकी पत्नी ने तुरन्त सिर हिला दिया, ''
हाँ, हाँ बैंक एकाउण्ट है इनका''
मैं ने एक चैक अस्पताल के नाम काट कर पर्स में रखा और एक भाई को थमाया
फिर मैं टैक्सी का इन्तजार करने लगी

                                   ममता कालिया
जुलाई 14, 2003

Top    

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com