मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 

 Home | Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!


 

 

अग्निपरीक्षा

हर इंसान की जिंदगी में
इक वक्त आता है
जब वह अपने आप को
अकेला असहाय असमर्थ
और मुसीबतों से घिरा हुआ पाता है
अपने लगते हैं बेगाने
और बेगानों की तो बात ही क्या
जी करता है जार जार रोने को
खुद को आंसुओं में डुबोने को
नहीं मिलता कोई अपना
लगते हैं सब पराये
किस से हाल कहें अपना
हमदर्द भी होते हैं महसूस
दर्द देते हुए
रिश्तों की सच्चाई
दोस्तों की वफादारी
कसे जाते हुए
कसौटी पर वक्त की
भावनाओं की कसौटी पर
सारे भ्रम हो जाते हैं
छिन्न भिन्न
सारी खुशफहमियां
साबित होती हैं
गलतफहमियां
नहीं मिलती भावनाओं को
सहारे की भीख
मिलती है उनको
सीख
सिर्फ सीख
सवाल करते हुए चेहरे
कुछ मुखर कुछ मौन
किंतु जवाब देगा कौन
जवाब देगा जन्म
और सवालों को
अंतहीन सिलसिला
अनवरत……
कभी खत्म न होने वाली
काली अंधियारी रात
आशा की किरन को तरसता मन
चंदा की चांदनी
तारों की झिलमिल
राह दिखाने में असमर्थ नाकाम
क्योंकि आसमान में छाये हैं
काले बादल
घने स्याह बादल
हर कदम इक अनजाना सा डर
क्या पता अगला कदम
कहां ले जाये
हर फैसला गलत साबित होता हुआ
आत्मविश्वास चकनाचूर होता हुआ
विश्वास लड़खड़ाता हुआ
इस कदर
कि हर फैसले से लगता है डर
फिर भी इक उम्मीद
कि वह वक्त कभी तो आयेगा
जब सबको अपने सवालों का
जबाब मिल जायेगा
अशाएं भ्रम न साबित होंगी
वक्त की कसौटी पर कसे हुए
खरे रिश्ते सच्चे दोस्त
स्वार्थ की ढेरी से छांट कर
अलग किये हुए
भले ही गिनती में कम हों
मगर यह छोटा सा खजाना है अनमोल
जो काम आयेगा ताजिन्दगी
वक्त की ठोकरों से मिली हुई सीख
हर कदम मिली नसीहतें
यह भुला देने की बात नहीं
संभाल कर रखो इन्हें
अपने दामन से बांधकर
ये कदम दर कदम काम आयेंगी तुम्हारे
ये कड़वे और खट्टे अनुभव
तुम्हें सिखायेंगे
मजबूरी और ढोंग में
फर्क करना‚
फर्क करना
अच्छे बुरे में
फर्क करना
सही गलत में
फर्क करना
दोस्त और मतलबपरस्त में
जिन्दगी की सच्चाई
दुनिया की सच्चाई
इंसान की सच्चाई
होगी तुम्हारे सामने
हट रहा है
झूठी आशाओं का बादल
पैदा करो अपने आप में
हिम्मत और बल
सामना करने के लिये
उस तेज धूप का
तुम्हारी आंखें मुंदी जाती हैं
जिसकी चमक से
तन मन जलता है तुम्हारा
जिसकी गर्मी से
तुम्हारा रक्त
भाप बन उड़ता हुआ
लड़खड़ाते हुए तुम्हारे पैर
संभालो इन्हें
यह है तुम्हारी अग्निपरीक्षा का वक्त......

- रतिकान्त झा



 

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com