इस सदी के अंत तक
मैं बचा ही लूंगी एक बच्चा
जिसकी किलकारियां
बीज बन कर फूटेंगी धरती से
खिलेंगी फूल बनकर
और जिसकी महक बिखर जाएगी
समस्त वन–प्रान्तरों में

इस सदी के अंत तक
मैं बचा ही लूंगी एक स्त्री
जो बचाए रखेगी इस बीज को
सेब की तरह
जो धरती की तरह परिक्रमा करेगी
जिसकी इच्छा से होंगे रातें और दिन

इस सदी के अंत तक
मैं बचा ही लूंगी एक आदमी
जो छनेगा सूर्य की किरणों से
उजाला बन कर अपने तेजोमय स्वरूप में
जिससे कोई कुछ नहीं मांगेगा
क्योंकि वह जान लेगा
आवश्यकताओं को उनके जन्म के पहले
जो हवा में नग्न होगा और
पिघलेगा धूप में
जिसके स्वेद कणों से फिर
जन्मेगी एक समूची सृष्टि

इस सदी के अंत तक
मैं बचा ही लूंगी
कुछ न कुछ ज़रूर…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज का विचार

द्विशाखित होना The river bifurcates up ahead into two narrow stream. नदी आगे चलकर दो संकीर्ण धाराओं में द्विशाखित हो जाती है।

आज का शब्द

द्विशाखित होना The river bifurcates up ahead into two narrow stream. नदी आगे चलकर दो संकीर्ण धाराओं में द्विशाखित हो जाती है।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.