पीड़ा के घनीभूत पलों में
होकर बेहद उदास
एक बार कहा था तुमने
‘ इसी जमीन का मौसम हूँ‚
कभी तो लौट आऊंगा’
तुम्हारा ही संशय
छल रहा था
विश्वास तुम्हारा
अन्तत: लौटे हो तुम
किन्तु
इतने बरसों में
ज़मीन चटख गई है
इसकी जीवंत उर्वरता में
तीखे लवण घुल चुके हैं
उमड़–उमड़कर बरसे हो तुम
बरस– बरस कर थक गए हो
एक अंकुर तक नहीं फूटा
तुमने हताश हो
थाम लिया है सर
अपने हाथों
और ज़मीन चटखते जाने की
अपनी ही पीड़ा से
बोझल है।
कविताएँ
इसी ज़मीन का मौसम
आज का विचार
मिलनसार The new manager is having a very genial personality. नये मैनेजर का व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार है।
आज का शब्द
मिलनसार The new manager is having a very genial personality. नये मैनेजर का व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार है।