शादी के अगले रोज़ ही
वह शामिल हो गयी जमात में
खांटी औरत घरेलू बन कर
फंस गयी बिसात में।
उसी घर और बिस्तर पर
पुरुष ने भी बिताया समय
फिर भी किसी ने उसे नहीं कहा
खांटी घरेलू मर्द।
कविताएँ
खांटी घरेलू
आज का विचार
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।
आज का शब्द
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।