क्यों जन्मे हैं
अभिमन्यु की तरह
इस चक्रव्यूह के अंतिम व्यूह तक
पहुंचने की जन्मजात साध लिए?
क्यों नहीं जन्मे हम
एक शलभ की तरह
एक ही रात
जी भर कर जी लेने को
सुबह की पहली किरण के साथ
मर जाने को
क्यों आस–पास देखते आए हैं
रो–रोकर
कि समेट लेंगे कोई दो हथेलियां
उदास चेहरा
लगा लेगा वक्ष से कोई
दर्द हमारा अपना है
इसमें भी एक रूमानियत है
थोड़ी कसैली ही सही
वो जो देंगे वह सहानुभूति भी
होगी अजनबी
सेक्रीन सी मीठी
कड़वाहट की हद तक मीठी।
कविताएँ
क्यों नहीं जन्मे हम एक शलभ की तरह
आज का विचार
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।
आज का शब्द
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।