डूब जाऊंगी मैं अपने ही पानी में
एक दिन
तुम्हारे बारे में कुछ न सोचती हुई
एक दिन अंत होगा
सभी शब्दों का और
सघन खामोशी छा जाएगी अंदर
एक दिन पूछा जाएगा
किसी स्त्री से
किसी पुरुष के बारे में
वह अनभिज्ञता से सर हिला देगी
पूछा जाएगा पुरुष से
एक दिन
वह खामोश अपने में डूब जाएगा
संभावनाएं डूब जाएंगी उस खामोशी में
जिस ख़ामोशी में डूबी है पृथ्वी
मैं क्यूं कोई सम्वाद नहीं बना पा रही
तुमसे…
अब भी।
कविताएँ
संवादहीनता
आज का विचार
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।
आज का शब्द
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।