तुमसे मिले बिना, इतनी लम्बी राह चली
सड़क का परला सिरा दिखने लगा।
इस लम्बी अवधि में
जीती रही
ऐसे
जैसे कभी-कभी बिना धूप
फूल खिल लेता है
जैसे कभी-कभी
बिना नग, कोई
अंगूठी पहन लेता है।
कविताएँ
तुम्हारे बिना
आज का विचार
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।
आज का शब्द
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।