विरासत में मिलता है-
चूल्हा-चौका
बर्तन- साड़ियाँ
सोना-चाँदी
गले में झूलती 'रामनवमी',
कलाइयों पर कसे 'दस्तबंद',
और ढेर सी चूड़ियाँ।
पाँव की ऊंगलियों को
जकड़ते 'बिछुए',
बालों को लाल करता रंग
नाक छेदती 'नथनी',
संदूकों में बंद 'दस्सयारी'।
कानों में फुसफुसाती सीख
हर हाल में-
रहने की हिदायत,
नुकीले शब्द सहने की कला।
पर माँ ने-
ऐसी विरासत से
मुझे बेदख़ल कर दिया था....
कविताएँ
विरासत
आज का विचार
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।
आज का शब्द
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।