सारी चीज़ें जब एक एक करके चली गयीं
नसों में काँपता रह गया
वह अनगढ़ चुम्बन
जो किसी के देख लिये जाने की
हड़बड़ाहट में लिपटा था
दरवाजे. के बाहर हज़ारों आहटें थीं
जाने कितने संदेशों और अंदेशों के साथ
जिसे अनसुना करना लगभग असंभव था
फिर भी वह आया
दरवाज़ा बंद होने के एकदम बाद
जाने कितनी परछाईयों को पता बताता
जाने कितनी आहटों की दिशा बदलता
उसके आते ही चली आयीं
कितनी चीजें एकदम भीतर
जो अब तक दिखती थीं
एक अवास्तविक संसार का हिस्सा
जिसके बीच जाने से डर लगता था
अब जाके समझ में आया
संसार के स्थायित्व का रहस्य
उसकी अनगढ़ता में है।
कविताएँ
चुम्बन
आज का विचार
मोहर Continuous hard work is the cachet of success in the life. निरंतर परिश्रम ही जीवन में सफलता की मोहर है।
आज का शब्द
मोहर Continuous hard work is the cachet of success in the life. निरंतर परिश्रम ही जीवन में सफलता की मोहर है।