जो कभी नहीं बोलते
बोलते हैं अकसर सबसे ज़्यादा
जिसे तुम ख़ामोशी समझने की
भूल करते हो
वह जगह ढंकी है
शब्दों की लाशों से।
कविताएँ
जो नहीं बोलते
आज का विचार
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।
आज का शब्द
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।