मुखपृष्ठ  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | डायरी | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 Home |  Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

You can search the entire site of HindiNest.com and also pages from the Web

Google
 

 

रंगमंच - 2

सुनकर मैं ने राहत की सांस ली आज का दिन ही खराब निकलासबकुछ बोझिल और उदास लग रहा हैमैं पीछे आंगन में जाकर बैठ गया कुर्सी पर पांव पसार करआकाश में तारे चमक रहे थे अन्धकार में गहन नीरवता थी हवा की ठण्डक बदन को छू रही थीमैं यों ही बैठा बैठा कब सो गया, याद नहीं

मैं अस्पताल के लिये निकल ही रहा था कि देखा वह सामने बैठा हैकुर्ता पायजामा पहन कर वह जोकर सा लग रहा थाउसका चेहरा देखते ही मेरा मूड खराब होने लगता है,

'' क्या बात है? '' मैं जानबूझ कर कडक़ आवाज में पूछा।
''
सुनवाई की तारीख बढ ग़यी थी। अब परसों है। वकील साहब ने कहा कि इस बार आप जरूर आ जायें। हमने आपका रिजर्वेशन करवा दिया है, एसी में।'' वह मेरे नजदीक आकर खडा हो गया और फुसफुसाते हुए बोला, '' दस हजार रुपये आप भी ले लीजिये। मेहरबानी होगी आपकी। हमें निबटा दें।'' उसने बिना किसी संकोच और भय के सीधे सीधे कह दिया। उसका सूखा हुआ कठोर चेहरा एकदम कंकाल की तरह कुरूप और भावहीन लग रहा था।
''
क्या बकवास करते हो? दिमाग खराब हो गया तुम्हारा। लालच देकर काम करवाना चाहते हो!'' अमूमन मुझे गुस्सा कम ही आता है और वैसे भी इस प्रोफेशन में वाणी पर संयम, व्यवहार में कोमलता, कन्विन्स करने की क्षमता तथा सामने वाले को पूरे भरोसे में लेने की अपार धैर्य शक्ति का होना अत्यन्त आवश्यक है, मगर इन क्षणों में मैं बेहद मर्माहत और अपमानित महसूस कर रहा था।
''
माफी चाहते हैं साब।'' वह मेरे पांवों पर झुकते हुए बोला, '' उसका छूटना जरूरी है। जब तक आपके बयान नहीं होंगे, तब तक वह वहीं पडा रहेगा। मर जाएगा।'' वह दोनों हाथों को प्रार्थना की मुद्रा में जोड क़र खडा हो गया।
''
कोई नहीं मरता। मेरा वक्त बरबाद मत करो...जाओ।''
''
उसकी न सही, बच्चों की खातिर चले चलिये।''

अब वह स्कूटर का हैण्डिल पकड क़र सामने खडा हो गया और यह परखने की कोशिश करता रहा कि बच्चों के नाम से मैं कैसा रुख अख्तियार करता हूँ। इसमें कोई दोराय नहीं कि वह चिकना घडा हैउसे देखते ही मेरे सामने विमला जीवित होकर खडी ज़ातीउस नीरीह औरत के साथ मैं अन्याय नहीं कर सकता थाउसके सामने तो बच्चों का मोह था, भविष्य था मगर मेरे सामने तो सिवा सत्य का साथ देने के कुछ भी न थाठीक दो माह बाद वह फिर मेरे घर के सामने बैठा थापहले तो मुझे लगा, कोई आदमी अपने बच्चों को दिखाने लाया होगाउसने इस बीच दाढी बढा ली थी जिसके कारण उसका चेहरा और भी डरावना लग रहा थाआंखें कंचों की तरह गोल तथा पीली लग रही थीं

'' डॉक्टर साहब! '' वह लपक कर पास आया।
''
तुम फिर आ गये!'' मैं ने आश्चर्यमिश्रित गुस्से में कहा।
''
क्या करें साहब? आप नचा रहे हैं सो हम नाच रहे हैं। सुअर की तरह बच्चे पैदा करके छोड दिया।'' वह स्वयं में बुदबुदा कर बोला।
''
कितने बच्चे हैं?''
''
कुल चार हैं। दो इस बीवी के, दो पहले वाली के।''
''
पहली बीवी! उसको क्या हुआ था?'' मेरे पूछने पर वह सकपका गया मगर फिर रोनी सी सूरत बना कर बोला, '' वह मर गयी थी। उस घर की किस्मत ही ऐसी है। वह मकान ही मनहूस है साला। कितनी पूजा पाठ करवाई तांत्रिक से मगर  फिर भी अनर्थ होता रहता है।''
''
या जलाया था! '' मैं ने व्यंग्य से कहा।
''
दुर्घटना थी साब। चालीस हजार रुपये खर्च किये थे, तब कहीं जाकर केस निबटा था।''

वह एकाएक गर्वोन्मत्त होकर बोला, जैसे परोक्षरूप में चुनौती दे रहा हो कि इस तरह की घटनाओं से निबटना उसके लिये मामूली बात है, '' हमारे वकील बहुत अच्छे हैंहोशियारनामी गिरामीकभी कोई केस नहीं हारतेजीत की गारन्टी रहती है'' वह दाढी पर हाथ फेरता हुआ बोलानिर्लज्जता तथा धूर्तता की छाया उसके चेहरे पर सन्ध्या की कालिमा की तरह उतर आई थीमुझे उसका चेहरा विकृत तथा घृणित लगने लगाइस आदमी से कैसे छुटकारा मिलेगा - मैं सोच ही रहा था कि यकायक लडक़ी ने दौड क़र मेरे पांव पकड लिये, '' अंकल! मेरे पापा को छुडवा दो''

लडक़ी का चेहरा कई दिनों से धोया नहीं गया थाधूल, आंसू, नाक के धब्बे उसके चेहरे पर चिपके थेबाल रूखे तथा गुँथे हुए थेमैं समझ गया कि यह चालाक आदमी ट्रेनिंग देकर लाया है बच्चों को

'' अंकल हमारा कोई नहीं है। हमारे पापा को बचाओ!'' बच्ची रटे रटाये शब्द रुदन में घोल कर बोल रही थी। मैं ने हडबडा कर बच्ची को परे धकेल कर डाँटते हुए कहा, '' यह क्या तमाशा है? बच्चों को सिखा कर लाए हो।''

लडक़ा भी निहायत खुरदरी जमीन पर पडा था और जोर जोर से रो रहा था पूरी ताकत सेक्षणों बाद ही अँगूठा मुंह में डाल कर चुसुर चुसुर करने लगापता नहीं कब से भूखा था या जानबूझ कर भूखा रखा गया थाहृदयविदारक दृश्य पैदा करके वह मेरी सहानुभूति प्राप्त करना चाहता थामुझे लगा, इसे तो नट मण्डली में होना चाहिये, जहां यह करतब दिखाकर लोगों को रिझा सकता था

'' ये नाटकबाजी मेरे सामने नहीं चलेगी। समझे बच्चे को उठाओ और चलते बनो।''
''
साहब! आप समझते नहीं हैं।''
''
क्या नहीं समझते? क्या समझाना चाहते हो कि मैं झूठ बोलूं। अपने ही लिखे को असत्य सिध्द करूं। मज़ाक बना दिया है तुमने तो सारी व्यवस्था का। कैसे बेवकूफ लोग थे जिन्होंने सब कुछ जानते हुए भी अपनी लडक़ी की शादी कर दी थी। यह जानते हुए भी कि वह अपराधी था। दूसरी बार वही किया न उसने। क्यों? जानते हो? तुम जैसे लोगों की शह पाकर। वो जानता था कि एक बार छूट गया है तो दोबारा भी छूट जाएगा'' मैं धाराप्रवाह बोले चले जा रहा था।
''
देखिये साहब, हम तो खुलकर पैसा खर्च कर रहे हैं। सबने अपने अपने बयान अदालत में बदल दिये हैं। वकील साहब का कहना है कि आपका बयान होते ही केस खत्म हो जाएगा। आपको बीस हजार तक दे देंगे। अरे! हमारा केस तो मजबूत थामगर वो आ टपका उसका भाई अवतार लेकर। उसने नया वकील किया है। कहता है इस बार लम्बी सजा दिलवाएगा - मैं आपके पांव पडता हूँ। आप सज्जन आदमी हैं। देवता हैं। जिन्दगी देने वाले हैं। आपकी कृपादृष्टि से इन बेसहारों की जिन्दगी बच जाएगी।''

मौका पाते ही वह फिर से अपनी औकात दिखाने लगामैं चकितविमूढ सा खडा रह गया कैसा आदमी है यह! न हारने वाला न बुरा माननेवालाचौराहे पर खडा किसी भी रास्ते पर जाने को तैयारबच्चा जमीन पर पडा सो गया थाहड्डियों का ढांचा मात्र रह गया थाविमला का चेहरा मेरी आँखों के सामने आ खडा हुआइन्हीं बच्चों के लिये बयान बदला था उसने

'' अपने वकील से कहना मुझसे ज्यादा जिरह न करें।''
''
ऐसा कैसे हो सकता है? '' वह उचक कर बैठ गया और कुटिलता से समझाने की मुद्रा में आ गया। उसकी भावभंगिमा इतनी तीव्र गति से बदली कि मैं दंग रह गया।
''
तुम्हें समझाना बेवकूफी है, पर मैं सोचूंगा।''

वह उत्साहित हो हाथ जोडता हुआ खडा हो गयाइस समय वह धूर्त भेडिये की तरह लग रहा था, जो अपने शिकार को येन केन प्रकारेण फाँसने में या शिकार स्थल तक ले जाने में कामयाब हो जाता हैउसने लडक़े को कन्धे पर टाँगा। उसके दुबले पतले हाथ मरी हुई बकरी के समान लटक रहे थेलडक़ी को दूसरे हाथ से घसीटता हुआ तेजी से चला गयाउसकी चाल में जो वेग थातत्परता थीमैं समझ गया कि वह अपनी सफलता पर इतरा रहा है

सुनवाई की तारीख के पहले दिन से ही वह प्रेतात्मा की तरह आकर मेरे इर्दगिर्द मंडराने लगा थामेरी पत्नी और मां के सामने घडियाली आंसू बहा कर करुण कथा का ऐसा रूपान्तरण किया कि मेरी मां दिन भर उदास बैठी रहींमेरा बैग उठाए खुशामद करता, दांत निपोरता वह मधुमक्खी की तरह चिपका था मुझसे

'' साब वो लडक़ा मरते मरते बचा।'' उसने जानबूझ कर मेरी कोमल रग पर हाथ रखना चाहा।
''
क्यों क्या हो गया था? कौन रखता है बच्चों को? ''
''
कौन रखेगा साहब? '' उसने ऊपर हाथ उठा कर अदृश्य में लहराते हुए कहा, '' रिश्तेदारों ने तो पहले ही मुंह फेर लिया था। दादी है तो अन्धी। बूढी हड्डियों का क्या आसरा? सब मेरे ऊपर आ गया है। मैं अपनी गृहस्थी देखूं या इसकी। गुस्सा तो इतना आता है कि चेहरा भी न देखूँ। मगर बच्चों का ख्याल कर दया आ जाती है। माँ बाप दोनों न होंगे तो भीख मांगेंगे या जेब काटेंगे।'' उसने आसपास भीख मांगते बच्चों की तरफ इशारा किया, मानो वह जताना चाहता है कि यदि ऐसा हुआ तो मैं भी समान रूप से भागीदार होऊँगा।
''
अब तो तीसरी शादी की तैयारी कर रहे होगे तुम लोग।'' मैं ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा।
''
हम क्यों करवाएंगे साहब। करने वाले करवाते हैं। जिनको अपनी लडक़ियां बोझ पडी हैं या जिनकी शादी नहीं हो पाती, जो भूखे गरीब गुरबे हैं, वे तो मात्र आदमी के नाम पर तैयार हो जाते हैं, चाहे वह विधुर हो या चार बच्चों का बाप। साहब, आप लोग तो शहर में रहने वाले अफसर हैं - आपको क्या पता कि गाँवों में कैसे हालात हैं। सौदा होता है लडक़ियों का। बाकायदा लोग खरीदते बेचते हैं। अफसरों नेताओं को खुश करने के फार्मूले हैं उनके लिये तो।'' कह कर उसने पिच्च से थूक दिया।
''
क्यों साहब, आपके पास वो भी आया था न? '' उसने घाघ दृष्टि से देखते हुए कहा, '' उधर खबर थी कि वह भी आपसे मिलने आया है ज़मकर तैयारी चल रही है। अरे, जानेवाली तो चली गयी। उस भलेमानुस को यह तो सोचना चाहिये कि बच्चों की देखभाल करने वाला कोई तो हो! '' वह गुस्सा निकाले जा रहा था और मैं खिन्नता के साथ ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था। मन किया कि लौट जाऊं पर तभी ट्रेन आती दिखी। मुझे बिठाकर वह मुलायम स्वर में बोला, '' साहब, आप बयान ठीक से देना। छह सात जिन्दगियों का सवाल है। उसकी बातों में न आना, हमारी प्रार्थना है।''

वकील सचमुच अनुभवी था, तेज थाउसका नाम बिकता था जिन्दगियों को लूटने वालों, जिन्दा जलाने वालों, कत्ल करने वालों के साथ उसकी कोई नैतिक जवाबदेही न थीसमाज के प्रति उसका कोई कर्तव्य न थाउसका असिस्टेण्ट वकील तथा मुंशी इतनी मुस्तैदी के साथ इन गुनहगारों या उनके लोगों को अटैण्ड कर रहे थे कि मैं देख कर दंग रह गया

सबसे ज्यादा व्यथा तो मेरी आत्मा पर तब छा गयी जब मैं ने मजिस्ट्रेट को न्याय की कुर्सी पर बैठे हुए देखायह अधबूढा मजिस्ट्रेट क्या जाने कि जलने वालों को किस तरह की हृदयविदारक पीडा होती है या उनका जीवन कितना कुरूप हो जाता हैकितने तरह के सबूत बनाये तथा मिटाये जाते हैं और किस तरह मरणासन्न व्यक्ति के बयान बदलवा कर सब कुछ अपने अनुसार कर लिया जाता है  मेरा मन कर रहा था कि मैं लौट जाऊं मगर अब लौटने का कोई रास्ता भी न बचा थाप्रश्न पर प्रश्न पूछे जा रहे थेमेरी डाईंग रिर्पोट की चीरफाड क़र रहे थे वकीलमैं ने देखा, कमरे के भीतर बाहर लोग सांस थाम कर इस बहस को सुन रहे थे और मेरी तरफ ऐसे देख रहे थे जैसे में किसी दूसरे लोक का प्राणी होऊंमेरे बयान टाइप होकर मेरे सामने हस्ताक्षर के लिये आए तो मुझे उन्हें पढने तक की इच्छा न हुई, बल्कि मेरे अन्दर ऊर्जा ही शेष न थीमैं पुन: उन शब्दों को देखना नहीं चाहता थाजब मैं बाहर निकला तो साढे चार बज रहे थेसूरज सिर पर थाउमस के कारण शरीर चिपचिपा रहा थाशिराओं से कोई घनघनाता पदार्थ बह गया था

'' आपने तो सारा मामला ही गडबड क़र दिया।'' वह दौडता हुआ आकर खडा हो गया।
''
मैं ने क्या कहा था तुमसे? तुम लोग भरोसे के लायक नहीं हो!'' मैं ने गुस्से में आकर कहा।
''
लेकिन साब, आप तो हमारे फेवर में बयान देने आए थे।''
''
स्वयं को झुठलाने के लिये वह सब कहता, जो मैं ने नहीं किया। है न! ''
''
साहब वकील ज्यादा जानते हैं। हम क्या जानें? '' उसने स्वयं का बचाव करते हुए कहा।
''
मेरा पीछा छोडो।'' मैं ने पलट कर कहा और सीधे होटल से बैग उठा कर स्टेशन आ गया।

छह माह बाद वही व्यक्ति मुझे दीख गयाअस्पताल के सामनेउसने मुझे देख कर भी अनदेखा कर दियानाराज होगा, मैं ने उसके हिसाब से गवाही जो नहीं दी थी

''प्रकाश! '' मैं ने पुकारा, पहले उसने देखा, फिर अनसुना सा करते हुए खिसकने लगा।
''
प्रकाश! '' मेरे पुन: पुकारने पर वह आया।
''
नमस्कार डॉक्टर साहब!'' उसने एक उंगली से गरदन छुते हुए कहा।
''
क़ैसे आए हो?'' मैं ने देखा उसने बालों को गहरा काला किया हुआ है। दाढी मूछ भी एकदम तराशी हुई थीं। चन्दन का टीका अब भी लगा था।
''
कुछ काम था।'' उसने इधर उधर देखकर कहा।
''
क्या हुआ? '' मैं ने जानने के लिये पूछा क्योंकि उसके बाद केस का क्या हुआ, मुझे पता ही नहीं था, '' उसके क्या हाल हैं?''
''
किसके?अच्छा वो? अरे, वो तो तभी रिहा हो गया था।'' उसने यह बात इतनी लापरवाही से बताई, जैसे बेहद मामूली बात हो।
''
कैसे?'' मैं चौंका।
''
कैसे क्या साहबबस हो गया।'' वह फिर हल्के फुल्के ढंग से बोला मानो हाथ पर बैठा मच्छर उडा रहा हो फूंक मार कर।
''
फिर भी कैसे हो गया रिहा? ''
''
हमने कहा था न साब कि हमारे वकील साहब बहुत दिमागवाले हैं। आपने तो पैसा लिया नहीं। आप ठहरे सीधे सच्चे इंसान। पूरे केस में साठ हजार खर्च कर दिये।'' वह गर्व के साथ, बल्कि पूरी निर्ममता के साथ ऐसे बोल रहा था जैसे मेरा मखौल उडा रहा हो। मेरी सच्चाई, मेरी करुणा उसके लिये कोई मायने नहीं रखती थी। '' साब सब बिकता है - गवाह, पुलिस, वकील, न्याय।'' उसने चुटकियां बजाते हुए कहा।
''
लेकिन मेरा बयान तो।''
''
वो आया था न केस लडने। क्या हुआ? सुना है हाईकोर्ट में जाने की सोच रहा है,'' मेरी बात काटते हुए बोला वह।

मैं उसका चेहरा देखे जा रहा था, जिस पर जीत का उन्माद बह रहा थाभेडिये की तरह चमकती उसकी आँखों में उपहास का रंग स्पष्ट था, '' अच्छा डॉक्टर साब! नमस्ते'' मैं कुछ और पूछता या बताता, इससे पहले ही वह भीड में अदृश्य हो गया

उर्मिला शिरीष

पहला पन्ना

 

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com